UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

Education

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक उम्मीदवार 18 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के तहत सिविल सेवा (CS(P)-2025) और भारतीय वन सेवा (IFoS(P)-2025) के लिए भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

सुधार विंडो भी खुली

इस वर्ष UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 के तहत 979 पदों पर भर्ती की जाएगी. UPSC ने केवल आवेदन की तिथि ही नहीं बढ़ाई है, बल्कि आवेदन में संशोधन (Correction Window) की सुविधा भी दी है. आवेदन फॉर्म में 19 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक संशोधन किया जा सकता है.

पहले कब थी अंतिम डेट?

इससे पहले सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 निर्धारित थी, जिसे अब एक सप्ताह बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया गया है.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. जबकि महिला, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwBD) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: MAH LLB CET 2025: रजिस्ट्रेशन की डेट्स बढ़ाई गई, यहां से करें आवेदन, जानिए नई लास्ट डेट

ये हैं महत्वपूर्ण डेट्स  

आवेदन करने की अंतिम डेट्स: 18 फरवरी 2025 (शाम 6 बजे तक)
संशोधन विंडो: 19 फरवरी से 25 फरवरी 2025
परीक्षा की डेट: जल्द घोषित की जाएगी

यह भी पढ़ें: AAI Recruitment 2025: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, यहां से कर सकेंगे अप्लाई

कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अगर आपने One-Time Registration (OTR) नहीं किया है, तो पहले इसे पूरा करें.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सेव कर लें.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, बंपर पदों पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई

 

SHARE NOW