CBSE Exam Datesheet 2025 Released: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट्स जारी कर दी है. छात्र सीबीएसई डेटशीट 2025 आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं. बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. क्लास 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हो जाएंगी. जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.
छात्रों को बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का काफी लंबे समय से इंतजार था. जो अब समाप्त हो गया है. हर साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. डेटशीट के अनुसार 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. जहां दसवीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म होंगी तो वहीं, 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक होगी.