शेयर बाजार के पंडितों की जुबान पर इन दिनों पीएन गाडगिल ज्वेलर्स का नाम सबसे अधिक तैर रहा है. निवेशकों को इस स्टॉक पर एकबार दांव लगाने की सलाह जरूर दी जा रही है. शुक्रवार को इस ज्वेलर्स कंपनी के शेयर इतना अधिक उछले कि इसे 10 फीसदी के अपर सर्किट पर जाकर बंद करना पड़ा.
आईपीओ ईश्यू प्राइस से 30 फीसदी तक ऊपर जाकर इसका कारोबार बंद हुआ. दरअसल कंपनी की तिमाही रिपोर्ट में मुनाफे में 49 फीसदी से अधिक की उछाल की रिपोर्ट आने के कारण निवेशकों में इस कंपनी का शेयर खरीदने की होड़ लग गई है.
620.80 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ कारोबार
पिछले कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड के शेयर 575 रुपये के लेवल पर कारोबार के लिए ओपन हुए थे, जबकि कुछ देर 10 प्रतिशत के अपर सर्किट के साथ 620.80 रुपये के लेवल पर कारोबार बंद करना पड़ा. कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टैक्स के बाद मुनाफे में 49.4 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हुई है, जो 86.03 करोड़ रुपये दर्ज किया गया,जबकि बीते साल की समान तिमाही में यह 57.60 करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया था. इसके अलावा, पीएन गाडगिल का ऑपरेशन से रेवेन्यू 23.5 फीसदी बढ़कर 2,435.75 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,972.16 करोड़ रुपये था.
पांच दिनों में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज
पिछले पांच दिनों में पीएन गाडगिल ज्वेलर्स के स्टॉक ने 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि एक महीने के दौरान दो प्रतिशत का उछाल आया है. वहीं तीन महीने की अवधि में 21 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसका मार्केट कैपिटल 8.44 हजार करोड़ रुपये है. वहीं, प्रॉफिट टू अर्निंग रेशियो 46.60 है. इस स्टॉक ने 848 रुपये के लेवल पर अपना 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 496.10 रुपये के लेवल पर 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर बनाया है.
ये भी पढ़ें: