रंगों से कैसे रखें अपनी स्किन का ख्याल? होली पर ये हैक्स आपको रखेंगे एकदम सेफ

Life Style

Holi Skin Care Tips : होली की मस्ती में बाल्टी भर-भरकर एक-दूसरे पर रंग फेंका जाता है. लोग रंग और गुलाल से सराबोर हो जाते हैं. आजकल मार्केट में कई तरह के केमिकल वाले कलर्स बिकते हैं, जो हमारी स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं. इन रंग के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. इनसे त्वचा को गंभीर नुकसान भी पहुंच सकता है. ऐसे में स्किन को बचाने के लिए कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए, जो रंगों को नुकसान से त्वचा की सुरक्षा करते हैं. आइए जानते हैं स्किन को बचाने वाले कुछ हैक्स के बारें में…

1. सनस्क्रीन (Sunscreen)

होली वाली सुबह उठते ही सबसे पहले सनस्क्रीन लगा लेना चाहिए, क्योंकि कोई भी कभी भी घर आकर रंग लगा सकता है. सनस्क्रीन में मॉइश्चराइजर मौजूद होता है, जो स्किन को रूखा होने से बचाता है और रंगों से नुकसान नहीं पहुंचने देता है.

2. नारियल या सरसों का तेल (Coconut or mustard oil)

शरीर पर नारियल या सरसों का तेल लगाकर ही होली खेलने जाएं. इससे रंग सीधे त्वचा पर नहीं लगता और शरीर की चिकनाहट बनी रहती है. जिससे रंग त्वचा को रूखा नहीं बना पाते हैं और स्किन सेफ रहती है.

3. बर्फ के टुकड़े रगड़ें 

होली खेलने जा रहे हैं तो पहले बर्फ के कुछ टुकड़े एक सूती कपड़े में लपेटकर 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर रगड़ लें. इससे चेहरे के छिद्र बंद हो जाएंगे और आपकी त्वचा में केमिकल वाले रंग अंदर नहीं पहुंच पाएंगे.

4. नेल पेंट लगाएं.

होली में रंग खेलते समय नाखूनों पर बहुत किसी का ध्यान नहीं जाता है. लेकिन इन पर रंग काफी गहरा चढ़ जाता है, जो लंबे समय तक बना रहता है. ऐसे में जब भी होली खेलने जाएं तो नाखूनों पर नेल पेंट का मोटा लेयर बनाकर जाएं.

5. होंठ, गर्दन और कान को बचाएं

होंठ, गर्दन और कानों पर होली का रंग ज्यादा जमा रहता है. ऐसे में इन अंगों पर पेट्रोलियम जेली या वैसलीन लगाकर रखें, ताकि किसी तरह का रंग इन्हें नुकसान न पहुंचा पाए और ये सेफ रहें.

होली खेलने के बाद क्या करें

स्किन पर जमे रंग निकालने के लिए पहले फेस को साफ पानी से धोएं, फिर क्लींजिंग क्रीम या लोशन का लेप लगा लें. कुछ देर बाद कॉटन को गीला करके उससे फेस साफ करें. क्लींजिंग जेल चेहरे पर जमे रंगों को आसानी से हटा सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

 

SHARE NOW