HPSC Lecturer Recruitment: इस राज्य का लोक सेवा आयोग करा रहा लेक्चरर की बंपर भर्ती, अभी करें अप्लाई

HPSC Lecturer Recruitment: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के 237 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती तकनीकी शिक्षा निदेशालय के अधीन विभिन्न विषयों में लेक्चरर के पद के लिए की जाएगी. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

27 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार विभिन्न विषय के लेक्चर के लिए कुल 237 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो चुकी है. 27 नवंबर तक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शाम 5:00 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. 27 नवंबर तक ही आवेदन शुल्क जमा किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: कौन कहता है कि शादी के बाद नहीं होती UPSC की तैयारी? घर संभालते-संभालते IPS बन गई यह महिला

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

Other News You May Be Interested In

आयोग की अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष आवेदक व अन्य सभी राज्यों के पुरुष आवेदकों को 1000 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के अलावा अन्य सभी राज्यों की महिला उम्मीदवारों, एससी / बीसी-ए के पुरुष / महिला उम्मीदवारों को भी 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. हरियाणा के बीसी-बी/ईएसएम श्रेणी को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि हरियाणा के दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कौन कहता है कि शादी के बाद नहीं होती UPSC की तैयारी? घर संभालते-संभालते IPS बन गई यह महिला

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

लेक्चर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिक आयोग की हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा होम पेज पर विज्ञापन टाइप पर जाएं लेक्चरर पद ऑन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले लिंक पर क्लिक करें रजिस्टर करने के बाद आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करते हुए फॉर्म भर वह शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा कर दें इसके बाद भविष्य के जरूर को ध्यान में रखते हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अवश्य रख लें.

आवेदन में मदद के लिए यहां करें कॉल

आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर 1800 180 0431 पर संपर्क करके कोई अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के संबंध में किसी भी तरह का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Railway Jobs 2024: रेलवे ने निकालीं ग्रुप डी की भर्तियां, इतनी मिलेगी सैलरी… ये होनी चाहिए योग्यता, पढ़ें डिटेल

SHARE NOW
Secured By miniOrange