[[{“value”:”
Shashank Singh Trolled Shreyas Iyer Century: श्रेयस अय्यर आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए अपने डेब्यू मैच में शतक लगा सकते थे. उन्होंने 42 गेंद में 97 रन की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के लगाए. उन्होंने इससे पहले 28 गेंद में फिफ्टी पूरी की थी. बता दें कि यह अय्यर का इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में पहला शतक हो सकता था, लेकिन उनका शतक पूरा ना होने का जिम्मेदार शशांक सिंह को ठहराया जा रहा है. शशांक ने इस मैच में 16 गेंद में 44 रन की तूफानी पारी खेली.
पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले खेलते हुए 243 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है. बता दें कि 17 ओवर समाप्त होने तक श्रेयस अय्यर ने 90 रन बना लिए थे, लेकिन अगली 18 गेंदों में उन्हें सिर्फ 4 गेंद खेलने को मिलीं, जिनमें वो 7 रन बना सके और शतक लगाने से 3 रन से चूक गए. आखिरी 18 गेंद में से 15 शशांक ने खेलीं, जिसके कारण उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ रहा है.
जमकर ट्रोल हुए शशांक सिंह
एक फैन ने शशांक सिंह का धन्यवाद किया कि उन्होंने श्रेयस अय्यर का शतक पूरा नहीं होने दिया. इस व्यक्ति ने कहा कि श्रेयस इस सेंचुरी को डिजर्व करते थे, लेकिन शशांक सिंह ही ऐसा ना होने का कारण हैं. वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि यह श्रेयस अय्यर का बड़प्पन है कि उन्होंने शशांक से स्ट्राइक नहीं मांगी. एक फैन ने यह भी कहा कि शायद श्रेयस मन ही मन शशांक से कह रहे थे जैसे, “भाई, एक बॉल तो दे देता यार, सेंचुरी के लिए.”
Shashank Singh ruined Shreyas Iyer’s century 😭 #PBKSvGT pic.twitter.com/WYRAop5nJU
— ADITYA 🇮🇳 (@troller_Adi18) March 25, 2025
What an unprofessional player Shashank Singh, won’t give a chance to Shreyas Iyer, 3 runs short of century
— Prakash Banerjee (@Prakash691963) March 25, 2025
Shashank Singh has become the second Hardik Pandya who does not let the player score a century.🤦🏻♀️🤦🏻♀️
Shreyas Iyer Scored 97 Not Out Strike Hi nahi Diya. #PBKSvsGT #GTvPBKS #TATAIPL2025
— Nikita Dubey. (@BanarasiChhori9) March 25, 2025
#GTvsPBKS
Shashank Singh Stopped Shreyas iyer Century 😭 pic.twitter.com/6QNb65uuDx
— theboysthing (@theboysthing07) March 25, 2025
यह भी पढ़ें:
22 चौके और 16 छक्के, पंजाब ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, श्रेयस अय्यर 97 पर रहे नाबाद; शशांक भी चमके
“}]]