[[{“value”:”
Champions Trophy 2025 Indian Bowling: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई की तरफ से ऐलान करके बताया गया कि इस सीरीज के स्क्वॉड में स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी जोड़ लिया गया है, जिसके बाद सीरीज के लिए मेन इन ब्लू का अपडेटेड स्क्वॉड जारी किया गया.
हालांकि अपडेटेड स्क्वॉड में एक चीज गौर करने वाली यह रही कि टीम से जसप्रीत बुमराह का नाम गायब हो गया, जिस पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़ा किया. आकाश चोपड़ा की चिंता ने वाकई में सबकी टेंशन बढ़ा दी.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन, अपडेटेड स्क्वॉड जारी होने के बाद बुमराह का नाम तीसरे वनडे से भी गायब हो गया.
आकाश चोपड़ा की चिंता ने बढ़ाई टेंशन
टीम इंडिया का अपडेटेड स्क्वॉड जारी होने के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “बुमराह का नाम अपडेटेड स्क्वॉड में नहीं है. आखिरी वनडे के लिए भी नहीं है. टीम में सिराज पहले से ही नहीं है. राणा को इंग्लैंड सीरीज में डेब्यू कराने का रास्ता खोजें. हालांकि, मुझे नहीं पता कि कैसे… अर्शदीप ने केवल कुछ ही वनडे मैच खेले हैं और शमी वापसी की राह पर हैं. तीन सीमर खेलें?”
Bumrah’s name not mentioned in the updated squad. Not for the final ODI also. There’s no Siraj in the team already.
Find a way to get Rana to debut bs Eng. I don’t know how though…with Arshdeep having played only a handful of ODI and Shami on a comeback trail. Play three…
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 4, 2025
कल से शुरू होगी वनडे सीरीज
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत कल यानी 06 फरवरी, गुरुवार से होगी. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के लिए भारत का अपडेटेड स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा , मो. शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें…
IPL 2025 में लौटेंगे मयंक यादव? फिटनेस पर मेंटोर जहीर खान ने दिया बड़ा अपडेट!
“}]]