Watch: खराब अंपायरिंग से हारी हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस? थर्ड अंपायर के 3 फैसलों पर भड़के फैंस

Sports

​[[{“value”:”

MIW vs DCW Run Out Controversy: शनिवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी. दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद पर हरा दिया. लेकिन यह मुकाबला रन विवाद के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबले में थर्ड अंपायर के रन आउट पर 3 फैसलों ने फैंस को हैरान कर दिया. इसके अलावा क्रिकेट के जानकार थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी 15 गेंदों पर जीत के लिए 25 रन बनाने थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखा पांडे और निकी प्रसाद क्रीज पर थीं.

अंपायर के गलत फैसले से दिल्ली कैपिटल्स को मिली जीत?

शिखा पांडे ने 18वें ओवर में शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में उछल गई. इसके बाद शिखा पांडे और निकी प्रसाद ने दूसरा रन चुराना चाहा, लेकिन स्ट्राइकर एंड पर डायरेक्ट हिट लगी. उस छोड़ पर शिखा पांडे दौड़ रही थीं. बहरहाल, शिखा पांडे को थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया, लेकिन रिप्ले में साफ दिख रहा था कि जब गेंद लगने से स्टंप की एलईडी लाइट जली, उस समय शिखा पांडे क्रीज से बाहर थी, लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. साथ ही इस वाक्ये के कुछ देर बाद फिर इसी तरह का वाक्या देखने को मिला, जब राधा यादव बल्लेबाजी कर रही थीं, इस बार भी थर्ड अंपायर ने अपने फैसले से फैंस को हैरान कर दिया.

📁 #TATAWPL
↳ 📂 Last Over Classic@DelhiCapitals hold their nerves and win on the very last ball of the match 🔥👏

Scorecard ▶ https://t.co/99qqGTKYHu#MIvDC pic.twitter.com/rvxAdfrlUr

— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 15, 2025

आखिरी गेंद पर फिर मचा बवाल

हालांकि, इन विवादों के बीच दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की, लेकिन आखिरी गेंद पर भी रन आउट विवाद देखने को मिला. दरअसल, दूसरा रन लेने के प्रयास में दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाज आउट होते-होते बचीं. इस बार भी मामला काफी करीबी था. ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज अपनी क्रीज से बाहर है, लेकिन थर्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स की जीत से ज्यादा चर्चे रन आउट विवाद पर हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिकेट के जानकार लगातार सोशल मीडिया पर अंपायर के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: ‘भारत से हारेंगे, लेकिन खिताब जीतेंगे…’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाक उप-कप्तान का बड़ा बयान

“}]]  

SHARE NOW