[[{“value”:”
PSL Ban Corbin Bosch: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर कॉर्बिन बॉस्क को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब कॉर्बिन ने पीएसएल कॉन्ट्रैक्ट को ठेंगा दिखा कर IPL 2025 में खेलने का निर्णय लिया था. बताते चलें कि PSL 2025 की शुरुआत (PSL 2025 Start Date) आज यानी 11 अप्रैल से हो रही है, जिसका पहला मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा.
पाकिस्तान ने लगा दिया बैन
PSL 2025 के ड्राफ्ट में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉस्क को पेशावर जलमी टीम ने अपने साथ जोड़ा था. जब IPL 2025 शुरू होने का समय आया तभी मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लिजार्ड विलियम्स चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. ऐसे में MI फ्रैंचाइजी ने कॉर्बिन बॉस्क को रिप्लेसमेंट का ऑफर दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया था. इस फैसले पर विवाद इसलिए हुआ क्योंकि हाथों में PSL का कॉट्रैक्ट होते हुए भी कॉर्बिन ने MI टीम को जॉइन कर लिया था.
PCB द्वारा जारी हुई स्टेटमेंट अनुसार कॉर्बिन बॉस्क ने कहा, “मैं पेशावर जलमी के निष्ठावान फैंस से माफी मांगता हूं. मैंने जो भी किया उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और मैं सजा को भी स्वीकार करता हूं, जिसमें पेनल्टी और PSL से एक साल का बैन सम्मिलित है.”
IPL से कितनी सैलरी ले रहे हैं कॉर्बिन बॉस्क
कॉर्बिन बॉस्क को दोनों लीगों से लगभग एकसमान सैलरी ऑफर की गई थी. उन्हें IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने पर 75 लाख रुपये की तंख्वाह मिल रही है. दूसरी ओर PSL में खेलने के लिए भी उन्हें 50-75 लाख रुपये की राशि मिलने वाली थी. वह अलग विषय है कि अभी तक उन्हें आईपीएल 2025 में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें:
“}]]