Qatar Airways: जरा सोचिए ! आप फ्लाइट में लंबा सफर कर रहे हैं और अचानक आपके बगल वाली सीट पर किसी पैसेंजर की मौत हो जाती है. अब आप अपना सफर उस डेड बॉडी के साथ बैठकर करने के लिए मजबूर हैं. कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलियाई कपल मिशेल रिंग और जेनिफर कॉलिन के साथ, जो वेनिस अपना वेकेशन मनाने जा रहे थे.
डेड बॉडी के बगल में बैठकर किया सफर
कतर एयरवेज से सफर कर रहे इस कपल के होश तब उड़ गए, जब फ्लाइट में एक महिला पैसेंजर की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई और करीब 14-15 घंटे का यह सफर उन्होंने इस डेड बॉडी के बगल में बैठकर पूरा किया. इस पर कपल ने कहा कि इस डरा देने वाली घटना के बाद केबिन क्रू ने उन्हें अपना सीट बदलने नहीं दिया और एक ही जगह बैठे रहने के लिए कहा. दोनों ने कहा, चार लोगों के लिए बैठने की पंक्ति में दो सीटें खाली थीं. इस दौरान केबिन क्रू ने उन्हें शिफ्ट होने के लिए कहा ताकि वे खाली सीट पर डेड बॉडी को रख सके.
कंबल में लिपटी डेड बॉडी के बगल में घंटों
रिंग ने बताया कि उन्होंने कंबल से ढके महिला की डेड बॉडी के पास बैठकर चार घंटे बिताए. दोनों ने कहा कि अपने पैसेंजर का ख्याल रखने की इनकी जिम्मेदारी बनती है. हालांकि, कतर एयरवेज ने डेड बॉडी को पैसेंजर की बगल वाली सीट में बैठाने के अपने क्रू मेंबर्स के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उनके केबिन क्रू ने जल्दबाजी में सही व प्रोफेश्नल तरीके से काम किया है. कतर एयरवेज ने यह भी कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता है कि फ्लाइट में कई बार ऐसी मौतें हो जाती हैं. इनसे निपटने की ट्रेनिंग क्रू मेंबर्स को दी जाती है.
एयरलाइन देगी मुआवजा
एयरलाइन ने यह भी कहा कि फ्लाइट की लैंडिंग दोहा में होने तक एक क्रू मेंबर्स इनके बीच बैठा रहा. कतर एयरवेज ने कहा, हम मृतक के परिवार के साथ-साथ अन्य यात्रियों के भी संपर्क में हैं, जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं. कंपनी ने इमोश्नल सपोर्ट के साथ इन्हें मुआवजा देने की भी पेशकश की है.
ये भी पढ़ें:
PM मोदी के AI मिशन पर आकाश अंबानी ने की ये बात, कहा- ‘उनकी लीडरशिप में होना हमारी खुशकिस्मती’