Chhaava और Sky Force के सहारे असली कमाई तो Stree 2 वाले कर रहे, पूरी बात जानेंगे तो दंग रहे जाएंगे

Bollywood

Maddock Films: इस साल बॉलीवुड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हुईं. आजाद, इमरजेंसी, लवयापा, बैडऐस रविकुमार, देवा से लेकर स्काई फोर्स और छावा तक, यानी कुछ मिलाकर 7 फिल्में रिलीज हुईं. इनमें से सिर्फ 2 फिल्में ही 100 करोड़ के ऊपर कमाई कर पाई हैं.

पहली है स्काई फोर्स जिसने वर्ल्डवाइड 172 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है. तो वहीं छावा की अब तक की वर्ल्डवाइड कमाई 200 करोड़ के आसपास पहुंच गई है. विक्की कौशल की फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 4 दिन हुए हैं, तो इसमें और भी इजाफा हो सकता है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

प्रोडक्शन हाउस का फायदा
एक चीज है जो इन दोनों फिल्मों को एक साथ जोड़ती है, वो है दोनों को एक ही प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है. दोनों फिल्में दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स की पेशकश हैं. ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने पिछले साल मुंज्या और स्त्री 2 जैसी दो बड़ी हिट दी थीं. 

मुंज्या को सिर्फ 30 करोड़ में बनाया गया था जिसने वर्ल्डवाइड सैक्निल्क के मुताबिक, 125 करोड़ कमाए थे. स्त्री 2 को 135 करोड़ में बनाया गया और इसने 857.15 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. यानी टोटल 165 करोड़ के बजट में मैडॉक फिल्म्स की फिल्मों ने टोटल 982.15 करोड़ रुपये कमाए थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

इस साल भी इतिहास रचेगा छावा का प्रोडक्शन हाउस
इस साल इस प्रोडक्शन हाउस की दोनों फिल्में फिलहाल सिनेमाहॉल में हैं. स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ और छावा का 130 करोड़ रुपये था. यानी 290 करोड़ रुपये खर्च करके मैडॉक फिल्म्स ने अपनी फिल्मों के जरिए अभी तक 372 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर ली है. (इसमें चौथे दिन का डेटा भी शामिल है)

अभी स्काई फोर्स की कमाई में थोड़ा बहुत इजाफा देखने को मिलेगा तो वहीं छावा का लाइफटाइम कलेक्शन आने में अभी टाइम है. यानी फाइनल रिजल्ट आने के बाद ये प्रोडक्शन हाउस इस साल भी सबसे ज्यादा फायदा कमाने प्रोडक्शन हाउस की लिस्ट में शामिल हो जाएगा.

और पढ़ें: सबसे बड़ी पीरियड ड्रामा फिल्म बनी विक्की कौशल की ‘छावा’, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दी मात

SHARE NOW