IND vs AUS: ‘आप खिलाड़ियों के नंबर्स की बात करते हैं, लेकिन…’, गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का यूं किया बचाव

Sports

​[[{“value”:”

Gautam Gautam On Rohit Sharma: भले ही रोहित शर्मा बतौर ओपनर बड़ा स्कोर नहीं बना रहे, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे, वह काबिलेतारीफ है. रोहित शर्मा के अंदाज का ड्रेसिंग रूम पर माकूल असर पड़ रहा है. दरअसल, यह कहना है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का… चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया लगातार मैच जीत रही है. अब तक टूर्नामेंट में भारत ने लगातार 4 मैच जीते हैं, लेकिन रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. लिहाजा, भारतीय कप्तान लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. लेकिन अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का बचाव किया है.

‘आप यह नहीं भूलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है…’

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. इस दौरान गौतम गंभीर से पूछा गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैचों में रोहित शर्मा ने 26 की एवरेज से 104 रन बनाए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा स्कोर 41 रन है. इसके जवाब में गौतम गंभीर ने कहा कि आप यह नहीं भूलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है. उससे पहले मैं आपको क्या जवाब दूं? भारतीय हेड कोच ने कहा कि रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अपनी सारी ताकत झोंक दी है. आप रोहित शर्मा के प्रदर्शन का आकलन रन से कर रहे हैं, लेकिन आपको रोहित शर्मा का इम्पैक्ट याद रखना चाहिए.

‘आप जर्नलिस्ट और एक्सपर्ट होने के नाते आंकड़ो के खेल में…’

गौतम गंभीर ने कहा कि जिस अंदाज में रोहित शर्मा बेफिक्र बल्लेबाजी कर रहे हैं, इससे हमारे ड्रेसिंग रूम में अच्छा मैसेज जाता है. आप रनों के साथ रोहित शर्मा के प्रदर्शन को आंकड़े जा रहे हैं, लेकिन हम उसके प्रभाव को देखते हैं. इसके बाद गौतम गंभीर ने कहा कि आप जर्नलिस्ट और एक्सपर्ट होने के नाते आंकड़ो के खेल में उलझ सकते हैं, लेकिन मैं कोच के तौर पर आंकड़ो के बजाय इम्पैक्ट को प्राथमिकता दूंगा. बताते चलें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन अब तक रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. बहरहाल, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा फाइनल में जरूर बनाएंगे.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: दुबई में टीम इंडिया को हराना नामुमकिन! भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

[yt]https://www.youtube.com/watch?v=qKktttkyFP4[/yt]

“}]]  

SHARE NOW