[[{“value”:”
Herschelle Gibbs On Babar Azam: पाकिस्तान के क्रिकेटरों की अंग्रेजी का मजाक बनता रहा है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं होती है. बहरहाल, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने बाबर आजम की अंग्रेजी पर प्रतिक्रिया दी है. हर्षल गिब्स का मानना है कि बाबर आजम अपनी खराब अंग्रेजी की वजह से ठीक से बात रख नहीं पाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबर आजम की खराब अंग्रेजी कोचिंग स्टाफ के साथ बातचीत में बाधा बनती है. हर्षल गिब्स अपने ट्वीट में लिखते हैं कि बाबर आजम के साथ भाषा की दिक्कतें हैं, चूंकि उनकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं है, लिहाजा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
हर्षल गिब्स ने बाबर आजम के लिए क्या-क्या कहा?
दरअसल, हर्षल गिब्स कराची किंग्स के साथ काम कर चुके हैं. उस समय कराची किंग्स का हिस्सा बाबर आजम थे. हर्षल गिब्स ने कहा कि मैंने पहली बार बाबर आजम के साथ काम किया, लेकिन आज तक देख रहा हूं कि उसके खेलने के तरीके में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है. बाबर आजम अपने पुराने ढ़र्रे पर ही खेल रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर हर्षिल गिब्स के पोस्ट के बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Language is an issue with babar .. as you know his English isn’t great so it’s difficult to get points across to him
— Herschelle Gibbs (@hershybru) February 12, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में जलवा बिखरेंगे बाबर आजम?
वहीं, इस समय बाबर आजम लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड ट्राय-सीरीज में बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप रहे. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर आजम का प्रदर्शन कैसा रहता है? पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद है कि बाबर आजम जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे.
ये भी पढ़ें-
WPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में आयुष्मान खुराना ने बिखेरा अपना जलवा, दर्शकों को झूमने कर दिया मजबूर
“}]]