ICC वनडे टूर्नामेंट्स के फाइनल में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन? जानें कब क्या हुआ

Sports

​[[{“value”:”

Indian Cricket Team In ICC ODI Tournaments Final: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स के फाइनल में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा है? दरअसल, आज हम नजर डालेंगे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स के फाइनल में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर. टीम इंडिया सबसे पहले वर्ल्ड कप 1983 के फाइनल में पहुंची. कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियन बनी. इस फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया.

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट्स का फाइनल और टीम इंडिया-

इसके बाद भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. टीम इंडिया तकरीबन 17 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में पहुंची, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. सौरव गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2002 के फाइनल में पहुंची. इस बार भारतीय टीम के सामने श्रीलंका थी, लेकिन दोनों टीमों के बीच फाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके तकरीबन 1 साल बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में पहुंची, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों के बड़े अंतर से हराया.

महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद चैंपियन बना भारत

महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में पहुंचा. इस बार भारतीय टीम फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद चैंपियन बनी. भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था. वहीं, इसके बाद टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में पहुंची. भारत ने फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को 5 रनों से हराया. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें टॉप-5 लिस्ट

“}]]  

SHARE NOW