चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू करेंगे रिहैब

Sports

​[[{“value”:”

Jasprit Bumrah Fitness Update Before Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह के फिट होने का भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसके बाद मेन इन ब्लू को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है, जिसके लिए जसप्रीत बुमराह का पूरी तरह से फिट होना काफी अहम होगा. अब टूर्नामेंट से पहले बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया, जिसमें बताया कि वह रिहैब शुरू करेंगे. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बुमराह अब फिजिकल एक्टिविटी यानी कुछ जिम और लाइट बॉलिंग शुरू कर सकते हैं. बुमराह अगले 1 या 2 दिन में फिजिकल एक्टिविटी की शुरुआत कर सकते हैं. 

बता दें कि सभी टीमों के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल स्क्वॉड सबमिट करने के लिए 11 फरवरी आखिरी तारीख होगी. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि अगर बीसीसीआई बुमराह की फिटनेस के लिए इंतजार करता है, तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं होगी. भारतीय बोर्ड ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या के साथ भी ऐसा ही किया था. 

रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया, “अगर 1 फीसद चांस भी है, तो बीसीसीआई इंतजार कर सकता है. उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ भी ऐसा ही किया क्योंकि रिप्लेसमेंट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को लेने से पहले उन्होंने करीब दो हफ्तों तक इंतजार किया था. यहां तक ​​कि जब शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित थे, तब भी उनके पास रिप्लेसमेंट की तलाश करने का कोई ऑप्शन नहीं था.”

आगे कहा गया, “हां वो दो घटनाएं अभियान के दौरान हुई थीं. लेकिन बुमराह के साथ अप्रोच अलग नहीं हो सकती है. यह सिर्फ टीम सबमिट करने की डेडलाइन है और अगर वह फिटनेस हासिल करने में असफल रहते हैं तो वे बाद में किसी रिप्लेसमेंट की मांग के लिए इवेंट तकनीकी समिति से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.”

टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए थे बुमराह 

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली थी. सीरीज के आखिरी मुकाबले में बुमराह को बैक में समस्या हुई थी, जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए थे. इसके बाद से बुमराह ने अब तक टीम इंडिया के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला है. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG 2nd ODI: रोहित शर्मा के फैन हुए जोस बटलर, इंग्लिश कप्तान को टीम में खली ‘मैच विनर’ की कमी

“}]]  

SHARE NOW