[[{“value”:”
ICC Test Cricketer Of The Year, Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया है. इस तरह तकरीबन 6 साल बाद किसी भारतीय क्रिकेटर को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.
इन खिलाड़ियों के पीछे छोड़ बने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
इस अवॉर्ड के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा इंग्लैंड के जो रूट, हैरी ब्रूक और श्रीलंका का कामेंदू मेंडिस का नॉमिनेशन हुआ था, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज ने अवॉर्ड अपने नाम किया. आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले जसप्रीत बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं. वहीं, कोई भारतीय क्रिकेटर तकरीबन 6 साल बाद आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बना है. इससे पहले विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 से नवाजा गया था. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था. इस तेज गेंदबाज ने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे.
पिछले साल जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए. वहीं, इस फेहरिस्त में इंग्लैंड के गस अटकींसन दूसरे नंबर पर रहे. गस अटकींसन ने 52 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह ने 15 से कम की एवरेज से बल्लेबाजों को आउट किया. इस तरह जसप्रीत बुमराह ने गस अटकींसन से 19 विकेट ज्यादा लिए.
‘Game Changer’ Jasprit Bumrah is awarded the ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2024 🥁🥁
Bumrah took 71 wickets at a stunning average of 14.92, finishing as the highest wicket taker in Test cricket in 2024.#TeamIndia | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/WHUciUK2Qb
— BCCI (@BCCI) January 27, 2025
Timber Striker Alert 🚨
A Jasprit Bumrah special 🎯 🔥
Drop an emoji in the comments below 🔽 to describe that dismissal
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/U9mpYkYp6v
— BCCI (@BCCI) February 3, 2024
टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने जसप्रीत बुमराह
वहीं, जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने. राहुल द्रविड़ को साल 2004 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया था. इसके बाद वीरेंन्द्र सहवाग ने यह अवॉर्ड 2010 में जीता. जबकि रवि अश्विन 2016 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने. विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 से नवाजा गया था. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह के तौर पर छठा भारतीय नाम जुड़ गया है.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: ‘चेन्नई में तो आसमान बिल्कुल साफ था…’, हैरी ब्रूक के बहाने पर रवि अश्विन का पलटवार
Mitchell Owen ने तूफानी शतक से होबार्ट हरीकेंस को बनाया चैंपियन, पहली बार जीता बिग बैश लीग का खिताब
“}]]