Watch: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका! फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए ईशान किशन

Sports

​[[{“value”:”

Ishan Kishan Cries In Pain Video: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 44 रनों से हराया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की जीत के हीरो ईशान किशन (Ishan Kishan) रहे. ईशान किशन ने 47 गेंदों पर 106 रन नॉटआउट बनाए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी इनिंग में 11 चौके और 6 छक्के लगाए. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, ईशान किशन बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए.

क्या आगामी मैचों में खेलेंगे ईशान किशन?

यह वाक्या राजस्थान रॉयल्स की इनिंग के 18वें ओवर का है. उस समय ईशान किशन बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान गेंद रोकते वक्त चोटिल हो गए. इसके बाद ईशान किशन को दर्द से परेशान देखा गया. साथ ही चोटिल होने के बाद दोबारा फील्डिंग के लिए वापस मैदान पर नहीं लौटे. सोशल मीडिया पर ईशान किशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद है कि ईशान किशन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं होगी.

pic.twitter.com/APdFJQJgwl

— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 23, 2025

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आसानी से हराया

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रनों का स्कोर बनाया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 106 रन नॉटआउट बनाए. इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों पर 67 रनों का योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के 286 रनों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 242 रन बना सकी. राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 70 रन बनाए. संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया. साथ ही शिमरन हेटमायर ने 23 गेंदों पर 42 रनों की इनिंग खेली.

ये भी पढ़ें-

SRH ने राजस्थान रॉयल्स तो CSK ने मुंबई इंडियंस को हराया, जानें अब कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल

“}]]  

SHARE NOW