CSK VS DC IPL 2025: एमएस धोनी फिर बनेंगे चेन्नई के कप्तान? दिल्ली के खिलाफ संभालेंगे कमान? कोच ने दिया संकेत

Sports

​[[{“value”:”

MS Dhoni Could Lead CSK In Absence Of Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2025 का 17वां मैच शनिवार, 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हाथ में चोट लगी थी. जिसके बाद दिल्ली के खिलाफ उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. कप्तान गायकवाड़ की गैर-मौजूदगी में दिल्ली के खिलाफ क्या एमएस धोनी कप्तानी करेंगे? इस बात का जवाब सीएसके के बैटिंग कोच माइकल हसी ने दिया है.

धोनी ने आखिरी बार आईपीएल 2023 में टीम की कप्तानी की थी. जहां सीएसके ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था. 2022 में धोनी ने रवींद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी थी. लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वो फिर से कप्तान के रूप में वापस आ गए थे. इसके बाद 2024 में गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान चुना गया.

एमएस धोनी एक बार फिर संभाल सकते हैं टीम की कप्तानी

बैटिंग कोच हसी ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गायकवाड़ आज ट्रेनिंग में बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे. अभी भी उनके हाथ में सूजन है, लेकिन यह हर दिन बेहतर हो रहा है. उम्मीद है कि कल मैच से पहले वह ठीक हो जाएंगे. इसके बाद उनसे पूछा गया कि गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कौन करेगा. इस पर हसी ने कहा कि ‘ मुझे नहीं पता, हमने इस बारे में अभी सोचा नहीं है. लेकिन मुझे भरोसा है कि स्टीफन फ्लेमिंग और गायकवाड़ ने इस बारे में सोचा होगा. टीम में हमारे पास कई युवा खिलाड़ी है. जिनमें से एक स्टंप के पीछे रहते हैं. शायद वह अच्छा काम कर सकते हैं. उनके पास थोड़ा बहुत कप्तानी का अनुभव है, तो शायद वह कर सकते हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता नहीं है.’ हसी ने इस दौरान धोनी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी बातों से ऐसा ही लग रहा है कि शनिवार को दिल्ली के खिलाफ धोनी एक बार फिर कप्तान के रोल में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत को फिर पड़ने वाली है संजीव गोयनका से डांट! MI के खिलाफ भी फ्लॉप; LSG के 27 करोड़ गए बेकार

“}]]  

SHARE NOW