IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन

Sports

​[[{“value”:”

India vs England 2nd ODI: आज रोहित एंड कंपनी वनडे सीरीज में अंग्रेजों को धूल चटाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में इंग्लिश टीम को बुरी तरह हराया था. अब टीम इंडिया दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है. 

तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. मैच का टॉस 1 बजे होगा. टीम इंडिया पहले मैच में जीत के बाद भी एक बदलाव के साथ उतर सकती है. वहीं इंग्लिश टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दोनों टीमों में आज कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. 

पिच रिपोर्ट 

कटक के बाराबती स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहने वाली है. यहां 300 प्लस रन बन सकते हैं. इस पिच पर बल्लेबाज सेट होकर बेखौफ क्रिकेट खेल सकता है. हालांकि, ओस का प्रभाव रहने की उम्मीद है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने का फैसला ले सकती है. 

मैच प्रिडिक्शन 

इंग्लैंड के लिए भारत को उसके घराना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर भी इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया की तरफ झुका हुआ है. भले ही इंग्लैंड की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक भी नहीं चल रही है. मैच में कांटे की टक्कर देखने को जरूर मिल सकती है, लेकिन जीत की उम्मीद भारत की ज्यादा है. 

दूसरे वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी. 

दूसरे वनडे में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद/मार्क वुड.

“}]]  

SHARE NOW