Shah Rukh Khan Baazigar: शाहरुख खान को 1993 की क्राइम थ्रिलर ‘बाजीगर’ में उनके निगेटिव किरदार के लिए की काफी सराहना मिली थी. फिल्म में शाहरुख के को-एक्टर दलीप ताहिल ने बाजीगर के सेट से एक मजेदार पल को याद किया. ताहिल ने बताया कि उन्होंने शारजाह में एक क्रिकेट मैच खेला था, जिसमें 86 (नाबाद) रन बनाए और मैच भी जीता.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और सतीश शाह के साथ-साथ बाकी लोग भी थे. दलीप ताहिल ने फोटो-शेयरिंग ऐप पर लिखा, “शाहरुख और मैं सिर्फ स्क्रीन पर बाजीगर नहीं थे, बल्कि हम खेल को शारजाह के मैदान में भी लेकर आए. मैंने 86 (नाबाद) रन बनाए, मैच जीता और अगर मेरी याददाश्त सही है तो… वीसीआर घर ले गया.”
उन्होंने आगे पूछा, “इस आईकॉनिक फ्रेम में आप और किसे पहचान सकते हैं?”
बाजीगर की क्या थी कहानी?
बता दें कि “बाजीगर” एक ऐसे लड़के की जर्नी पर बेस्ड है, जो अपने परिवार के पतन का बदला लेने के लिए खूनी संघर्ष करता है. कहानी इरा लेविन के 1953 के उपन्यास “ए किस बिफोर डाइंग” पर बेस्ड है. फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे. इसकी काफी तारीफ हुई थी. शाहरुख खान इंडिया ही नहीं इंटरनेशनली भी बहुत फेमस हैं.
फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में शाहरुख के लिए कहा, “यदि आप विदेश जाते हैं, तो यह केवल यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया तक सीमित नहीं है. यदि आप यूरोप, फ्रांस, जर्मनी, मिस्र में कहीं भी जाते हैं… तो उनके लिए फिल्म का मतलब शाहरुख खान है. वो केवल एक स्टार नहीं हैं, वो एक भावना हैंं.”
ये हैं शाहरुख के अपकमिंग प्रोजेक्ट
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो शाहरुख खान सुजॉय घोष की “किंग” पर काम कर रहे हैं. वो अपनी अगली फिल्म में अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी खलनायक की भूमिका में होंगे. एक्शन ड्रामा कही जाने वाली इस फिल्म में कथित तौर पर शाहरुख खान को एक खतरनाक आपराधिक दुनिया में सुहाना खान का मार्गदर्शन करते हुए दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 16: तीसरे शनिवार को छावा ने उड़ाया गर्दा, 500 करोड़ क्लब पर टिकी निगाहें