दिल्ली में दिलजीत दोसांझ के कान्सर्ट से स्टेडियम बदहाल, शराब की बोतलें और सड़े हुए खाने ने खिलाड़ियों का किया नुकसान

​[[{“value”:”

JLN Stadium Damages By Diljit Dosanjh Dil-luminati Concert: मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडिमय में 26 और 27 अक्टूबर को कॉन्सर्ट किया. इस कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर भी इस कॉन्सर्ट की तमाम वीडियो वायरल हुई थीं, जो देखने में बहुत अच्छी लग रही थीं, लेकिन कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद स्टेडियम का जो हाल हुआ, वो वाकई परेशान कर देने वाला है. दिलजीत का कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद स्टेडियम में शराब की बोतलें और सड़ा-गला खाना नजर आया. 

स्टेडिमय की इस बदहाल स्थिति ने वहां अलग-अलग खेलों का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचाया. स्टेडियम की हालत ऐसी हो गई कि किसी भी तरह का खिलाड़ी कोई अभ्यास नहीं कर सकता है. स्टेडियम की बदहाली का आलम धावक बेअंत सिंह ने बताया. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए वीडियो शेयर की. 

वीडियो में बेअंत सिंह ने बताया कि स्टेडियम की हालत काफी खराब है. स्टेडियम में रनिंग के लिए मौजूद हडल्स तोड़ दिए गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेडियम की हालत काफी खराब नजर आ रही है. 

Other News You May Be Interested In

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Beant Singh (@beant.bhinder_800m)

दो दिन तक चला था कॉन्सर्ट 

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कॉन्सर्ट पूरे दो दिन तक चला. कॉन्सर्ट में करीब 70 हजार लोग आए थे. अब कहा जा रहा है कि 29 अक्टूबर तक स्टेडियम को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा. सफाई में 24 घंटों से ज्यादा का वक्त लग सकता है. कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को हुआ था. 

क्या ऐसा ही रहेगा स्टेडियम का हाल?

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत के कॉन्सर्ट के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सारेगामा के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ था. इस कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से कॉन्सर्ट के आयोजकों ने 01 नवंबर तक स्टेडियम किराए पर लिया है. कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से स्टेडियम को चालू और साफ स्थिति में हैंडओवर किया जाएगा. 

बता दें कि मौजूदा वक्त में स्टेडियम में किसी भी तरह के राज्य, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट नहीं होने हैं. स्टेडियम में फिलहाल किसी भी तरह का कोई कैंप नहीं चल रहा है. 

 

ये भी पढ़ें…

KKR से होगी आंद्रे रसेल की छुट्टी? शानदार प्रदर्शन के बाद भी रिटेन होने की कोई उम्मीद नहीं

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange