IND vs NZ 1st Test Day 4 Live: वापसी की राह पर टीम इंडिया, सरफराज खान के साथ ऋषभ पंत ने भी जमाए पैर

​[[{“value”:”

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. बेंगलुरु टेस्ट के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. तीसरा दिन समाप्त होने तक टीम इंडिया कुछ ठीक स्थिति में नजर आई थी. विराट कोहली और सरफराज खान ने भारतीय टीम को स्थिरता प्रदान की. हालांकि किंग कोहली तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे, जबकि सरफराज क्रीज पर मौजूद है. 

तीसरा दिन पूरा हो जाने के बाद टीम इंडिया अभी 125 रनों से पीछे है. भारतीय टीम ने तीसरा दिन खत्म होने तक 231/3 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. भले ही टीम इंडिया ने अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगा लिया हो, लेकिन टीम अब भी मुकाबले में काफी पीछे है. टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को पहले तो 125 रनों की बढ़त बराबर करनी होगी और फिर न्यूजीलैंड को अच्छा टारगेट देना होगा. 

पहली पारी में जल्दी ऑलआउट होने से बिगड़ा टीम इंडिया का खेल

भारतीय टीम ने बेंगलुरु टेस्ट में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान भारतीय टीम के कुल 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, जिसमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन शामिल थे. टीम के लिए ऋषभ पंत ने 20 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. 

न्यूजीलैंड ने पहली पारी मे बनाया विशाल स्कोर 

टीम इंडिया को 46 रनों पर ऑलआउट करने के बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 402/10 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली. इस तरह न्यूजीलैंड ने मुकाबले में बढ़त हासिल की. हालांकि अब टीम इंडिया बढ़त हासिल करने की तरप देख रही है. 

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange