L2 Empuraan Worldwide Collection: ‘एल2-एमपुरान’ ने तोड़ा KGF का रिकॉर्ड, ‘कल्कि’-‘पद्मावत’ की भी बजाई बैंड

Bollywood

L2 Empuraan Worldwide Collection: ‘एल2- एमपुरान’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी है. पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल स्टारर फिल्म 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहले दिन से ही ‘एल2- एमपुरान’ बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है. 9 दिन बाद भी फिल्म थिएटर्स में धमाल मचा रही है और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘एल2- एमपुरान’ ने ‘केजीएफ’, ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘पद्मावत’ तक को पछाड़ दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘एल2- एमपुरान’ ने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 241.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aashirvad Cinemas (@aashirvadcine)

‘एल2- एमपुरान’ ने ‘केजीएफ’ का रिकॉर्ड तोड़ा
पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल2- एमपुरान’ ने यश की 2018 कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ चैप्टर 1 के लाइफटाइम कलेक्शन को शिकस्त दे दी है. 2018 में रिलीज हुई यश की इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने दुनिया भर में 238 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘पद्मावत’ को भी पछाड़ा
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ‘एल2- एमपुरान’ ने प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘पद्मावत’ को भी पछाड़ दिया है. दरअसल ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘पद्मावत’ को 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने में 11 दिन लगे थे. जहां प्रभास की फिल्म ने 11 दिन में 212.4 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 11 दिन में 212.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

सबसे ज्यादा कमाने वाली मलयालम फिल्म बनी ‘एल2- एमपुरान’ 
बता दें कि ‘एल2- एमपुरान’ ने मंजुम्मेल बॉयज को मात देकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. मंजुम्मेल बॉयज ने दुनिया भर में 240 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. ‘एल2- एमपुरान’ को पृथ्वीराज सुकुमापन ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म में पृथ्वीराज और मोहनलाल के अलावा मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और अभिमन्यु सिंह अहम भूमिकाएं निभाते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने सलीम खान को लगाया गले, फिर हाथ थामकर दिया सहारा, देखें वीडियो

SHARE NOW