[[{“value”:”
DC Vs RCB Head To Head: शुक्रवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया. इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. पिछले लगातार 3 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा है. इस समय स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. बहरहाल, अगर आज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी हारी तो आगे की राह मुश्किल हो जाएगी.
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच किसका पलड़ा भारी?
वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है. दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी है? दरअसल, आंकडे बताते हैं कि अब दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का 5 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 3 बार हराया है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 2 जीत मिली है. इन आंकड़ो से साफ है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड में आगे है. बहरहाल, आज फैंस को कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
इस सीजन दोनों टीमों का कैसा रहा है सफर
दिल्ली कैपिटल्स 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के अलावा यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स को हराया है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को हार मिली है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पहले दोनों मुकाबले जीते. इस टीम ने गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अच्छी शुरूआत की, लेकिन इसके बाद लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
[yt]https://www.youtube.com/watch?v=jd5VXBBVz_A[/yt]
“}]]