NZ vs SL: ग्लेन फिलिप्स ने आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड कर न्यूजीलैंड को दिलाई जीत, श्रीलंका ने गंवाया जीता हुआ मैच

​[[{“value”:”

SL vs NZ Glenn Phillips Defended 8 Runs: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. जिसका आखिरी मैच 10 नवंबर को दांबुला के रनगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. श्रीलंका दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज जीतने वाला था, लेकिन न्यूजीलैंड ने यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. श्रीलंका 109 रन जैसे छोटे लक्ष्य का पीछा नहीं कर सका. न्यूजीलैंड के लिए इस छोटे टोटल को डिफेंड करने में ग्लेन फिलिप्स ने बड़ा योगदान दिया. उन्होंने आखिरी ओवर में श्रीलंका को 8 रन भी नहीं बनाने दिए. फिलिप्स ने आखिरी ओवर में श्रीलंका के तीन विकेट भी चटकाए.

फिलिप्स ने आखिरी ओवर में छीना श्रीलंका से मैच छीन
आखिरी ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी. न्यूजीलैंड ने फिलिप्स को गेंद थमाई. पहली गेंद पर सिंगल आया. दूसरी गेंद पर निसंका ने जीत के इरादे से बड़ा शॉट खेला, लेकिन लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए. इसके बाद तीसरी गेंद पर पथिराना भी स्टंप आउट हो गए. अब श्रीलंका को दो गेंदों पर 6 रन चाहिए थे. महीश तीक्षाणा ने चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद का केवल किनारा लगा और विकेटकीपर मिचेल ने कैच लपक लिया, जिससे न्यूजीलैंड ने मैच को 5 रन से जीत लिया.

Other News You May Be Interested In

एक्शन से भरपूर रहा दूसरा टी20 मैच
पहले मैच में जीत के बाद श्रीलंका ने दूसरे मैच में भी आत्मविश्वास के साथ उतरते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस फैसले को सही साबित करते हुए नुवान तुषारा ने मैच की पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

न्यूजीलैंड की पारी मुश्किल में थी और उसने पावरप्ले में ही 33 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. बीच के ओवरों में श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने कीवी टीम पर दबाव बढ़ाया, जिसके चलते न्यूजीलैंड 10.3 ओवर में 52-6 रन के स्कोर पर पहुंचा. हालांकि, इसके बाद मिचेल सेंटनर और जोश क्लार्कसन ने सातवें विकेट के लिए अहम 32 रन जोड़े. लेकिन आखिरी ओवरों में मथीशा पथिराना की कसी हुई गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और उन्होंने कीवी टीम को सिर्फ 108 रन पर ऑलआउट कर दिया.

109 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्द ही कुसल मेंडिस पवेलियन लौट गए. इसके बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल परेरा को आउट किया और फिर आठवें ओवर में उन्होंने लगातार दो गेंदों पर कामिंडू मेंडिस और चरित असलंका को आउट किया. इसके चलते श्रीलंकाई टीम 82-7 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी.

यह भी पढ़ें:
Neeraj Chopra New Coach: कौन है नीरज चोपड़ा का नया कोच? जिसके नाम है तीन वर्ल्ड चैंपियनशिप खिताब

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange