दिल्ली चुनाव के बाद जिन 70 विधानसभा सीटों एग्जिट पोल के नतीजे आए, हो सकता है कि जब परिणाम आए तो उसका नतीजा उलट भी आए. क्योंकि केजरीवाल के पक्ष में दिल्ली की महिलाओं का वोट काफी संख्या में गया है. इसलिए असली आंकड़ा परिणाम के बाद पता चलेगा. लेकिन एग्जिट पोल की मानें तो उस हिसाब से अगर आम आदमी पार्टी की सत्ता अगर दिल्ली से जा रही है तो उसकी वजह रहेगी पूर्वांचली वोटों का बंटना और कांग्रेस के मजबूती से लड़ने के चलते त्रिकोणीय मुकाबला. दरअसल, पूर्वांचल के वोटर का दिल्ली की कई सीटों पर अच्छा-खासा प्रभाव है. उन सीटों पर जीत-हार का समीकरण ही वे तय करते हैं. ऐसे में इस बार के चुनाव में पूर्वांचली के वोटरों का बंटवारा देखा गया. पूर्वांचल के मतदाताओं ने बीजेपी के साथ ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यानी तीनों दलों को वोट किया है.
