राजधानी ट्रेन से भी फास्ट है इस गेंदबाज की स्पीड, वनडे डेब्यू में तूफानी रफ्तार से मचाई सनसनी; रच दिया इतिहास

​[[{“value”:”

Nahid Rana Became Bangladesh Fastest Bowlers: 11 नवंबर को क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड दर्ज हुआ. खास तौर पर बांग्लादेश क्रिकेट में. जहां एक 22 वर्षीय बांग्लादेशी क्रिकेटर ने अपने देश के लिए सबसे तेज गेंद फेंकी.  इसके साथ बांग्लादेश के अब तक के सबसे तेज गेंदबाज बन गए. यहां हम बात कर रहे हैं नाहिद राणा की. यह कारनामा शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. जब बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा था. यह मैच नाहिद राणा का वनडे डेब्यू मैच था.

‘राजधानी ट्रेन’ से कम नहीं नाहिद की रफ्तार
नाहिद राणा टेस्ट क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के जरिए बाबर आजम, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे टॉप बल्लेबाजों को चुनौती दे चुके हैं. अब उन्होंने वनडे में शानदार डेब्यू किया है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के उभरते तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने अपने वनडे डेब्यू में ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने बांग्लादेश के सबसे तेज गेंदबाज बनने का तमगा हासिल किया. नाहिद राणा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेले गए तीसरे वनडे में 150.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो किसी भी बांग्लादेशी गेंदबाज द्वारा फेंकी गई अब तक की सबसे तेज गेंद है. इस रिकॉर्ड ने उन्हें तुरंत चर्चा का विषय बना दिया है.

Other News You May Be Interested In

नाहिद राणा के करियर के आंकड़े
22 मार्च 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नाहिद राणा ने अब तक बांग्लादेश के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 4.79 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं. अपने डेब्यू वनडे मैच में नाहिद राणा ने 4 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए. नाहिद राणा ने 20 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैचों में 4 की इकॉनमी से 77 विकेट लिए हैं. उन्होंने 11 लिस्ट ए क्रिकेट मैचों में 5.23 की इकॉनमी से 28 विकेट लिए हैं.

बांग्लादेश के लिए टॉप 6 तेज डिलीवरी

नाहिद राणा ने 2024 में टेस्ट मैच में बांग्लादेश के लिए 152 किमी/घंटा की सबसे तेज गेंद फेंकी
नाहिद राणा ने 2024 में बांग्लादेश के लिए वनडे में 150.9 किमी/घंटा की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी
नाहिद राणा ने 2024 टेस्ट में बांग्लादेश के लिए 149.9 किमी/घंटा की रफ्तार से तीसरी सबसे तेज गेंद फेंकी
एबादोत हुसैन ने 2023 में वनडे मैच में 149.6 किमी/घंटा की गति हासिल की
रुबेल हुसैन ने 2009 में एक टी20 मैच में 149.5 किमी/घंटा की गति से गेंदबाजी की थी
तस्कीन अहमद ने 2021 में एक टी20 मैच में 149.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की

यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: विराट कोहली ने खरीदी दो नई लग्जरी कारें, जानें इनकी कीमत और क्या है खासियत

“}]]  

SHARE NOW
Secured By miniOrange