राजस्थान में निकली लेक्चरर के पदों पर भर्ती, जानें कौन और कब तक कर सकता है अप्लाई

Education

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण भर्ती निकाली है. RPSC ने आठ विभिन्न विषयों के लिए लेक्चरर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 फरवरी 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट 21 मार्च 2025 निर्धारित की गई है.

जरूरी पात्रता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेद में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार की आयु 20 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. इस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के अलावा अन्य मापदंडों का पालन करना जरूरी होगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य (अनारक्षित), पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर और अति पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर (OBC NCL), अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये रखा गया है.

यह भी पढ़ें: ASER 2024: साक्षरता के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहीं महिलाएं, रिपोर्ट में हुए कई अहम खुलासे

परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया जाएगा. परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है:

पार्ट A: राजस्थान जनरल नॉलेज से 40 प्रश्न
पार्ट B: संबंधित विषय से 110 प्रश्न

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को परीक्षा में कुल 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी है. यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र हल करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें: RRB NTPC Exam Date 2025: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड इस दिन हो सकते हैं जारी, ऐसे सकेंगे डाउनलोड

SHARE NOW