UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. यूपी बोर्ड शुक्रवार 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करेगा. सुबह 12:30 बजे यूपी बोर्ड के मुख्यालय प्रयागराज में रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
2024 में कब आए थे नतीजे?
गौरतलब है कि पिछली बार 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड में रिजल्ट घोषित किया था. स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई है.
कब से कब तक हुए थे एग्जाम?
यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित हुई थी. वहीं, 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन किया गया था. बता दें कि साल 2025 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाएं महज 12 कार्य दिवसों में आयोजित की गई थीं.
कैसे चेक कर सकते हैं नतीजे?
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको UP Board 10th/12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा. अब आप अपना रोल नंबर और स्कूल कोड/अन्य विवरण दर्ज करके जब सबमिट करेंगे तो आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. इसके अलावा आप एबीपी लाइव पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
2024 में बेटियों ने मारी थी बाजी
पिछले साल यानी 2024 में यूपी बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.55% रहा था. इस साल भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया. सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.40% और लड़कों का 86.05% रहा. टॉप 3 में शुभम वर्मा और इशु चौधरी भी शामिल रहे थे. (प्रयागराज से सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: पिछले 5 साल में कैसा यह यूपी बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट? इस बार इस दिन हो सकता है जारी!