RR vs CSK: धोनी-अश्विन का ‘मास्टरप्लान’, खड़े-खड़े देखते रह गए नीतीश राणा; स्टंपिंग से फैंस को बनाया दीवाना

Sports

​[[{“value”:”

MS Dhoni Stumping Nitish Rana: एमएस धोनी 43 साल की उम्र में भी अच्छे-अच्छों को मात दे रहे हैं. धोनी को लेकर एक कहावत है, एक खिलाड़ी जो विकेट के पीछे से मैच पलट दिया करता है. वो IPL 2025 में भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं, उनकी तेजतर्रार स्टंपिंग का सबसे नया शिकार नितीश राणा बने हैं. इस मैच में नितीश ने मात्र 21 गेंद में पचासा जड़ दिया था, वहीं मैच में उन्होंने 36 गेंद में 81 रनों की तूफानी पारी खेली. मगर रविचंद्रन अश्विन और एमएस धोनी ने उनके साथ ऐसी चालाकी खेली कि नितीश सब देखते रह गए और धोनी ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं.

एमएस धोनी की चालाकी

नितीश राणा, CSK के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे. यह मामला राजस्थान की पारी के 12वें ओवर का है. रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे, उनके ओवर की दूसरी गेंद पर नितीश राणा ने छक्का लगाया, वहीं तीसरी बॉल पर उन्होंने चौका जड़ दिया था. राणा ओवर की चौथी गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाना चाहते थे. राणा बड़ा शॉट खेलने के इरादे से आगे बढ़ गए, लेकिन अश्विन ने चालाकी दिखाते हुए वाइड गेंद फेंक दी थी. राणा पूरी तरह चकमा खा गए, जिसके बाद धोनी के लिए उन्हें स्टंप आउट करना महज औपचारिकता मात्र रह गई थी. धोनी-अश्विन की इस जुगलबंदी के कारण नितीश राणा शतक लगाने से चूक गए.

MS DHONI X RAVI ASHWIN.!!!!

– Ash Anna gets Nitish Rana.!!! pic.twitter.com/4Siuoda25h

— MANU. (@IMManu_18) March 30, 2025

IPL में कभी शतक नहीं लगा पाए हैं नितीश राणा

नितीश राणा अपने आईपीएल करियर में कभी शतक नहीं लगा पाए हैं. CSK के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने IPL करियर की 19वीं हाफ-सेंचुरी लगाई है. अभी तक इस लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है. नितीश राणा ने अभी तक अपने IPL करियर में 110 मैचों में 2,736 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:

ये रहे SRH की हार के 3 सबसे बड़े कारण, ईशान-अभिषेक समेत इन खिलाड़ियों की वजह से मिली शिकस्त

“}]]  

SHARE NOW