The Diplomat Box Office Collection Day 23: इस साल सिर्फ 2 बॉलीवुड फिल्में हुईं सफल, ‘द डिप्लोमैट’ उनमें से एक, जानें कमाई

Bollywood

The Diplomat Box Office Collection Day 23: जॉन अब्राहम और सादिया खतीब की फिल्म द डिप्लोमैट को रिलीज हुए आज 22 दिन हो चुके हैं. एक तरफ सिकंदर और छावा-एल2 एम्पुरान जैसी फिल्मों की चर्चा हो रही थी, तो दूसरी तरफ जॉन की ये फिल्म बिना किसी चर्चा के ही चुपचाप रेस में शामिल रही. न सिर्फ रेस का हिस्सा बनी रही बल्कि धीरे-धीरे करके ठीकठाक कमाई कर ली है.

फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े बॉक्स ऑफिस से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क पर अपडेट हो चुके हैं.  तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

द डिप्लोमैट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 3 हफ्तों में 35.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की हर हफ्ते की कमाई देखें तो पहले हफ्ते 19.45 करोड़ और दूसरे हफ्ते 10.68 करोड़ कमाए जबकि तीसरे हफ्ते की कमाई में 5.30 करोड़ रुपये रही.

सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 22वें दिन 40 लाख रुपये कमाए और आज 10:25 बजे तक 80 लाख कमाते हुए टोटल 37.03 करोड़ बटोर लिए हैं.

द डिप्लोमैट बनी 2025 की दूसरी हिट

द डिप्लोमैट बॉलीवुड की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है जो हिट हो पाई है इस साल. इससे ज्यादा और 100 करोड़ के ऊपर बिजनेस करने वाली स्काई फोर्स भी हिट फिल्मों में शामिल नहीं हो पाई क्योंकि इसका बजट 160 करोड़ था. सिकंदर भी 7 दिन में 100 करोड़ का बिजनेस नहीं कर पाई और 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म भी फ्लॉप्स में शामिल होती दिख रही है.

सिर्फ छावा ने 600 करोड़ के ऊपर कमाकर ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपना नाम शामिल कर लिया है. इसके बाद दूसरी सफल फिल्म द डिप्लोमैट बन चुकी है जो सफल हुई है. इसके अलावा, इस साल आई देवा, फतेह, इमरजेंसी और बैडऐस रविकुमार-आजाद जैसी सभी फिल्में फ्लॉप रहीं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

बजट से ज्यादा कमा चुकी हैं द डिप्लोमैट

द डिप्लोमैट को सिर्फ 20 करोड़ में तैयार किया गया है 37 करोड़ के ऊपर कमाकर फिल्म ने बजट के ऊपर 185 प्रतिशत कमा लिया है. इस फिल्म को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है. रियल लाइफ घटना पर बेस्ड इस फिल्म में जॉन अब्राहम और सादिया खतीब अहम रोल में हैं.

और पढ़ें: ‘छावा’ ने 51वें तोड़े 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड, ‘पुष्पा 2’ भी रह गई मीलों पीछे!

SHARE NOW