Maharashtra Elections: नवाब मलिक को टिकट नहीं, सिर्फ सना मलिक की रहेगी उम्मीदवारी, जानें महायुति ने क्यों उठाया ये कदम

    Mahayuti Meeting At Amit Shah House: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कई राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, महायुति गठबंधन की आज गुरुवार (24 अक्टूबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर बैठक हुई. इस बैठक में एनसीपी की ओर से अजित पवार और शिवसेना की ओर से एकनाथ शिंदे शामिल हुए. 

    सूत्रों से जानकारी मिली है कि नवाब मलिक की उम्मीदवारी का बीजेपी ने विरोध किया है. दरअसल, नवाब मलिक कई मामलों में जेल में सजा काट चुके हैं, इसी कारण उम्मीदवारी खारिज कर दी है. दाऊद से रिलेटेड संपत्ति के मामले में भी नवाब मलिक पर ईडी ने कार्रवाई की थी. नवाब मलिक को एनसीपी की ओर से उम्मीदवार बनाया जाने वाला था. सिर्फ सना मलिक की ही उम्मीदवारी रहेंगी.

    बैठक में हुए अहम फैसले

    Other News You May Be Interested In

    इसके अलावा, सोलापुर के मालशिरस से बीजेपी के एमएलए राम सातपुते उम्मीदवार नही होंगे. वहां दूसरा चेहरा दिया जाएगा. वहीं, महायुति में बगावत पर बीजेपी एक्शन मोड में है. अमित शाह ने अजित पवार और एकनाथ शिंदे को सलाह दी है “ध्यान रखना कि बागी खड़े न हों”. महायुति में कोई भी दल बागियों को खड़ा नहीं करेगा. तीनों को एक साथ चुनाव लड़ने के निर्देश भी दिए गए. 

    सीट शेयरिंग का मुद्दा भी सुलझाया

    इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से मुलाकात कर 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे से संबंधित मुद्दों को सुलझाया. सूत्रो ने बताया कि सीट बंटवारे पर चर्चा अब मुंबई में होगी और फार्मूले की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

    महाराष्ट्र की 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 38 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजेपी ने 20 नवंबर को होने वाले चुनावों के लिए 99 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची घोषित कर दी है.

    ये भी पढ़ें: UP उपचुनाव में अखिलेश-मायावती की नींद उड़ाने आए ओवैसी, जानें कैसे एक तीर से दो शिकार करने वाले हैं AIMIM चीफ

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange