Diwali 2024 Date: सालासर बालाजी मंदिर में कब होगी दिवाली की पूजा और कब बटेगा अन्नकूट का प्रसाद

Balaji Mandir Diwali 2024: राजस्थान (Rajsthan) के चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी (Balaji Mandir Salasar) का मंदिर है, जोकि बहुत प्रसिद्ध है. यह देश का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान हनुमान (Hanuman ji) की ऐसी प्रतिमा है जिसमें दाढ़ी-मूंछ है और इसके पीछे भी एक रोचक रहस्य है.

यह मंदिर अपनी दिव्य शक्तियों के लिए जाना जाता है और यहां स्थित हनुमान जी की मूर्ति को बालाजी कहा जाता है. वैसे तो इस मंदिर में मंगलवार के दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है. साथ ही हिंदू धर्म (Hindu Dharn) के विशेष त्योहारों में भी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. दिवाली के मौके पर भी यहां श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

सालासर बालाजी मंदिर में दिवाली 2024 कब (Salasar Balaji Mandir Diwali 2024)

इस साल दिवाली की डेट को लेकर बहुत असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि काशी में विद्वानों और ज्योतिषों की बैठकर के बाद दिवाली की तिथि को लेकर बनी समस्या का निवारण किया गया और अब भ्रम की स्थिति धीर-धीरे साफ होने लगी है. बैठकर के बाद यह निर्णय लिया गया है कि 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली का पर्व मनाना धर्म संगत और शास्त्र सम्मत होगा.

Other News You May Be Interested In

दिवाली के दिन बालाजी मंदिर सालासर में भी भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालु भी असमंजस में थे कि मंदिर में दिवाली की पूजा कब की जाएगी और दर्शन के लिए किस दिन पहुंचे. हाल ही में सालासर मंदिर द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि सालासर बालाजी मंदिर में भी दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा.

🔴 आवश्यक सूचना : सभी भक्तों को सूचित किया जाता हैं की श्री सालासर बालाजी मंदिर , राजस्थान में दीपावली पर्व पर लक्ष्मी पूजन दिनांक 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार को होगा और अन्नकूट का प्रसाद 2 नवम्बर 2024, शनिवार को रखा गया हैं ।

Salasar Balaji Dham Mandir, Rajasthan#SalasarOfficialpic.twitter.com/mSqzMYH7Ms

— Shree Salasar Balaji Mandir (@SalasarOfficial) October 23, 2024

हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से X पर ट्वीट करते हुए दिवाली और अन्नकूट से जुड़ी जानकारी दी गई. श्री बालाजी मंदिर सालासर के पुजारी राजेंद्र जी ने बताया कि मंदिर में दीपावली पूजन 31 अक्टूबर गुरुवार को होगा. वहीं 2 नवंबर को अन्नकूट का आयोजन रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Diwali 2024 Date: दिवाली में लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है, दुविधा का समाधान ज्योतिष के माध्यम से

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

SHARE NOW
Secured By miniOrange