Education News: देश में हर वो छात्र जो उच्च शिक्षा पाना चाहता है उसकी इच्छा होती है कि वह किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करे. कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आपको अच्छी परसेंटेज चाहिए होते हैं तो कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए उनका खास एंट्रेंस टेस्ट देना अनिवार्य होता है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत में कितने केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं और किसके अंडर में आते हैं. भारत में कुछ प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं. जिनमें जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली. जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय शामिल हैं.
देश में कितने केंद्रीय विश्विद्यालय, किसके अधीन
आपको बता दें कि इस वक्त भारत में करीब 56 केंद्रीय विश्वविद्यालय मौजूद हैं. भारत में केंद्रीय विश्वविद्यालय केंद्र सरकार के अधीन आते हैं और इनका संचालन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के अंडर में किया जाता है. इन विश्वविद्यालयों को संसद के अधिनियम (Act of Parliament) के तहत स्थापित किया जाता है और ये यूजीसी (University Grants Commission – UGC) के दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करते हैं. इन विश्वविद्यालयों के प्रमुख कुलपति होते हैं जिनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति करते हैं. आमतौर पर कुलपति का कार्यकाल 5 साल का होता है या जब तक वे 70 वर्ष की उम्र तक नहीं पहुंचते. उन्हें सरकार विशेष स्थिति में वक्त से पहले भी हटा सकती है.
ये हैं प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालय
भारत में कुल 56 विश्वविद्यालय हैं जिनमें दाखिले के लिए अलग अलग कॉर्स के एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं. आइए आपको देश के कुछ प्रमुख और बड़े केंद्रीय विश्वविद्यालयों के बारे में बताते हैं. इन यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने हर छात्र का सपना होता है और इनमें दाखिले के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. यहां हॉस्टल से लेकर के मैस तक की सुविधा होती है. इन सभी का संचालन भारत सरकार की संस्थाएं करती हैं.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI), नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)
हैदराबाद विश्वविद्यालय (UoH)
केंद्रीय विश्वविद्यालय अजमेर राजस्थान
इलाहबाद यूनिवर्सिटी
यह भी पढ़ें: MBBS करने के लिए बेस्ट हैं देश के ये कॉलेज, एक क्लिक में जानें फीस और सीट की डिटेल