Team India Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, न्यूजीलैंड को हारने पर भी मिले करोड़ों

Sports

​[[{“value”:”

Champions Trophy 2025 Final: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. भारत को ट्रॉफी जीतने के बाद करोड़ों रुपए की प्राइज मनी मिली है. भारत का फाइनल में न्यूजीलैंड से सामना हुआ. न्यूजीलैंड को हार के बावजूद मोटी रकम मिली है. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को भी प्राइज मनी मिली है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 20 करोड़ रुपए मिले हैं.

भारत ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया को 252 रनों का लक्ष्य मिला था. उसने यह 49 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत को खिताब जीतने पर करीब 20 करोड़ रुपए मिले हैं. ये 2.24 मिलियन डॉलर होंगे. वहीं न्यूजीलैंड को फाइनल में हारने के बावजूद मोटी रकम मिली है. उसे 1.12 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी मिली है. अगर इसे भारतीय मुद्रा में देखें तो करीब 9.74 करोड़ रुपए होंगे.

सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी मिली प्राइज मनी –

आईसीसी ने सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को भी प्राइज मनी दी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराया था. इन दोनों टीमों को एक समान राशि मिली है. ऑस्ट्रेलिया को 4.87 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका को भी इतनी ही प्राइज मनी मिली है.

अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी मिला पैसा –

अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रहीं. हालांकि इन दोनों को भी प्राइज मनी मिली है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान को करीब 3-3 करोड़ रुपए मिले हैं. टूर्नामेंट में सातवें और आठवें नंबर पर रहने वाली टीमों पाकिस्तान और इंग्लैंड को करीब 1.22 करोड़ रुपए प्रति टीम के हिसाब से मिला है.

भारत का टूर्नामेंट में ऐसा रहा प्रदर्शन –

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उसने एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया. भारत ने ग्रुप मैचों में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा था. इसके बाद फाइनल में न्यूजीलैंड हराकर खिताब जीत लिया.

यह भी पढ़ें : भारत ने रोहित की कप्तानी में जीता पांचवां खिताब, न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ऐसे टेके घुटने

“}]]  

SHARE NOW