मॉडर्न डे के ‘ब्रैडमैन’ का IPL में डेब्यू, दोनों हाथ से करता है गेंदबाजी; KKR के खिलाफ भी दिखाया चमत्कार

Sports

​[[{“value”:”

Kamindu Mendis Both Hands Bowling: IPL को हर साल अजब-गजब टैलेंट मिलता रहता है. अब IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का एक प्लेयर दोनों हाथों से गेंदबाजी करने के कारण चर्चा में आ गया है. गुरुवार को गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला गया, जिसमें कामिंदु मेंडिस ने अपना आईपीएल डेब्यू किया है. दरअसल वो पहले भी दोनों हाथों से बॉलिंग करने के कारण सुर्खियों में बने रहे हैं. अब आईपीएल यूनिवर्स को भी उन्होंने अपना टैलेंट दिखा दिया है. गजब की बात यह रही कि उन्होंने एक ही मैच के एक ही ओवर में 2 अलग-अलग तरह से बॉलिंग की है.

गजब का टैलेंट है कामिंदु मेंडिस

श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने KKR के खिलाफ मैच में दायें और बाएं हाथ से भी गेंदबाजी की. यह बात है कोलकाता की पारी के 12वें ओवर की, जिसमें कामिंदु मेंडिस गेंदबाजी करने आए. KKR के लिए क्रीज पर अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर मौजूद थे. जब रघुवंशी खेल रहे थे, तब मेंडिस ने बाएं हाथ से गेंदबाजी की. वहीं जब अगली ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर स्ट्राइकिंग एंड पर पहुंचे तो मेंडिस ने ना केवल एंगल बदला बल्कि दायें हाथ से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया था.

Kamindu mendis bowling leg break to right hand batter and off spin to left handed batters.Amazing Talent🔥#IPL2025
#KKRvSRH pic.twitter.com/8aLhQqjIY2

— Shafeeq (@mrSAAA18) April 3, 2025

भारत के खिलाफ भी दिखा चुके हैं कमाल

पिछले वर्ष जुलाई महीने में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी. उस समय टीम इंडिया के खिलाफ मैच में मेंडिस ने सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ से बॉलिंग की थी, वहीं जब रिंकू सिंह खेल रहे थे तब मेंडिस ने दायें हाथ से गेंदबाजी करनी शुरू कर दी थी.

ICC का नियम कहता है कि अगर कोई बॉलर, दोनों हाथों से गेंदबाजी करना चाहता है तो उसे पहले अंपायर को इसकी जानकारी देनी होगी. वहीं जो भी बल्लेबाज स्ट्राइकिंग एंड पर रहेगा, उसे भी मालूम होना चाहिए कि गेंदबाज किस हाथ से बॉल फेंकने वाला है. अगर गेंदबाज बिना अंपायर को बताए दूसरे हाथ से बॉलिंग करता है तो उसकी गेंद को नो-बॉल करार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

धोनी के आउट होने पर ऐसा दिया रिएक्शन; बढ़ गए लाखों फॉलोवर, पहले भी वायरल हो चुकी कई फीमेल फैन

“}]]  

SHARE NOW