Naagin 7: एकता कपूर के सुपरनेचुरल शो नागिन को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. अब तक इस शो के 6 सीजन आ चुके हैं और अब फैंस इसके सातवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली एकता कपूर ने कंपर्म कर दिया है कि नागिन 7 जल्द ही आने वाला है. चलिए जानते हैं नागिन 7 कब से टेलीकास्ट होगा?
एकता कपूर ने कंफर्म किया ‘नागिन 7’
सोमवार को, यानी ईद के मौके पर, एकता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी टीम के साथ कुछ प्लान करती नजर आईं. वीडियो में एकता कहती हुई नजर आती हैं, “यह ईद है, ईद मुबारक, ईद मुबारक. मुझे सभी को ईदी देनी है.” एकता न फिर अपनी टीम की ओर मुड़ते हुए नागिन 7 पर अपडेट मांगा. उन्होंने कहा, “वे जानना चाहते हैं कि नागिन 7 कहां है.” इस पर एकता की टीम की एक मेंबर कंफर्म किया कि ये आ रहा है नागिन 7 “ऑन द वे” है, शो की मेकर एकता ने भी खुलासा किया कि, “जल्द आ रहा है. बहुत जल्द.”
फैंस कर रहे नागिन 7 के टीजर रिलीज की डिमांड
वहीं एकता कपूर के नागिन 7 कंफर्म करने के बाद फैंस को अब इस शो के टीजर का इंतजार है. कई फैंस ने लिखा है कि शो का टीजर जारी कर दिया जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “ ये नहीं चाहिए प्रोमो चाहिए, एक प्रोमो लॉन्च कर दो उसके बाद जितना टाइम लेना चाहती हो ले लो मैम.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “ दो साल से सुन रहे हैं नागिन 7 आ रहा है. अब इसका टीजर रिलीज कर दीजिए.”
नागिन का पहला सीजन 2015 में आया था
बता दें कि नागिन का पहला सीजन 2015 में शुरू हुआ था जिसमें मौनी रॉय, अदा खान और अर्जुन बिजलानी मुख्य भूमिका में थे. यह शो तुरंत हिट हो गया और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. दूसरे सीजन में भी लीड रोल में मौनी ही नजर आई थीं. हालांकि, अर्जुन की जगह करणवीर बोहरा ने ले ली थी. 2018 में, नागिन के तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी और रजत टोकस ने अभिनय किया.
वहीं 2020 में चौथे सीजन के लिए शो का नाम और कास्ट दोनों बदल दिए गए. नागिन: भाग्य का जहरीला खेल टाइटल वाले चौथे सीजन में निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया ने अभिनय किया था. नागिन का पाँचवाँ सीज़न अगस्त 2020 से फरवरी 2021 तक टेलीकास्ट हुआ था और इसमें सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल शामिल थे. वहीं छठे सीजन में तेजस्वी प्रकाश ने नागिन का लीड रोल प्ले किया था.