ELON MUSK Strategy: अमेरिका दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पता नहीं एलन मस्क पर क्या जादू कर दिया कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला के इस सुप्रीमो ने हफ्ते भर के भीतर भारी-भरकम प्लान इंडिया तैयार कर लिया है. एलन मस्क का प्लान इंडिया इतना बड़ा है कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुरूआती दौर में ही टेस्ला कंपनी ने इंडिया के लिए दो हजार लोगों की वैकेंसी निकाली है. अगर आपके पास इंजीनियरिंग, सेल्स या ऑपरेशन का एक्पीरियंस है तो आप भी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के हिस्से हो सकते हैं. आने वाले दिनों में बैटरी बनाने वाली कंपनी टेस्ला पावर इंडिया भारत में काफी विस्तार करने जा रही है. कंपनी अपने कारोबार विस्तार के तहत नई भर्तियां करने पर विचार कर रही है. सोमवार को टेस्ला की ओर से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है.
टेस्ला ने इंडिया में लॉन्च किया पुरानी बैटरी का ब्रांड रिस्टोर
टेस्ला पावर इंडिया ने हाल ही में पुरानी बैटरी की मरम्मत कर बेचने के लिए अपना बैटरी ब्रांड रीस्टोर भी लॉन्च किया है. इसकी योजना वर्ष 2026 तक देशभर में रीस्टोर ब्रांड के 5,000 स्टोर खोलने की है. टेस्ला पावर इंडिया के प्रबंध निदेशक कविंदर खुराना ने कहा कि भारत में कारोबार विस्तार जारी रखने के क्रम में हम इनोवेशन के जरिये टिकाऊ लक्ष्य पाने में प्रतिभाशाली व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हैं. हम अपनी टीम में नई प्रतिभाओं का स्वागत करने और मिशन को आगे बढ़ाने में उनके योगदान का लाभ उठाने के लिए उत्साहित हैं.
ईवी के बाजार को टेस्ला देगा रफ्तार
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का मार्केट धीरे-धीरे रफ्तार में आ रहा है. टेस्ला के कूदने के बाद इसमें और तेजी आएगी. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बीते साल 15 लाख से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री हुई. टाटा ग्रुप भी बैटरी के कारोबार में बड़ा निवेश कर रहा है. ऐसे में बैटरी इंडस्ट्री के लिए आने वाला समय बेहतर साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: