IND vs ENG: टी20 का रोमांच खत्म, अब वनडे सीरीज में दबदबा कायम रखने उतरेगी टीम इंडिया; जानें पूरा शेड्यूल

Sports

​[[{“value”:”

IND vs ENG ODI Series Full Schedule: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू हुई थी. मेहमान टीम इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई, नतीजन भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली है. यह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की लगातार चौथी टी20 सीरीज जीत है. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूर्व भारतीय टीम की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को जीतने पर होगी. भारत और इंग्लैंड जुलाई 2022 के बाद पहली बार किसी वनडे सीरीज में आमने-सामने आ रहे होंगे.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा. पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा, दूसरी भिड़ंत 9 फरवरी को कटक और दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

पहला वनडे – 6 फरवरी (नागपुर)
दूसरा वनडे – 9 फरवरी (कटक)
तीसरा वनडे – 12 फरवरी (अहमदाबाद)

पिछले 6 साल से रहा है टीम इंडिया का दबदबा

वनडे मैचों के इतिहास पर नजर डालें तो पिछले 6 साल से इंग्लैंड किसी एकदिवसीय सीरीज में भारत को हरा नहीं पाया है. किसी वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया को हराया था. उसके बाद दोनों देशों के बीच दो एकदिवसीय शृंखला खेली जा चुकी हैं और दोनों मौकों पर भारतीय टीम ने बाजी मारी है. यह भी बताते चलें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पर वनडे सीरीज में सबकी नजरें टिकी होंगी. दोनों का वनडे रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन पिछला एक साल रन बनाने के मामले में उनके लिए अच्छा नहीं रहा है.

वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा.

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: गौतम गंभीर ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता का ब्लूप्रिंट, टीम इंडिया का दिखेगा धांसू अंदाज

“}]]  

SHARE NOW