4 Essential Vaccines Every Woman Should Get: लड़कियों को जरूर लगाएं ये चार वैक्सीन, नाम तुरंत कर लें नोट

4 Essential Vaccines Every Woman Should Get: आजकल लोगों को जितनी ज्यादा सुविधा मिल रही है उनकी फिजिकल एक्टिवी कम होती है जा रही है. इसके कारण बीमारियों और इंफेक्शन का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है.

पीरियड्स, हार्मोनल चेंजेज, प्रेग्नेंसी और खाने में पोषण की कमी के कारण महिलाओं में इंफेक्शन का खतरा तेजी से बढ़ा है. महिलाओं को अगर मानसिक और शारीरिक समस्याएं तो वैक्सीन जरूर लगवाएं. अगर महिलाएं जरूरी वैक्सीन लगवाती हैं तो उनकी इम्युनिटी मजबूत होती है. महिलाओं को सेहतमंद रहना है तो उन्हें समय-समय पर वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए. 

महिलाएं अपने पोषण का खास ख्याल रखती है

हर परिवार में खानपान और हर व्यक्ति को सही पोषण मिले. इसकी जिम्मेदारी महिलाओं के कंधे पर होती है. लेकिन जब खुद के पोषण की बात आती है. तो 10 में से 7 महिलाएं इसे इग्नोर कर देती हैं. इसकी वजह से महिलाओं को थायराइड, शुगर, कैंसर और भी कई तरह की संक्रामक बीमारियों का खतरा रहता है .इसलिए पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के वैक्सीनेशन ज्यादा जरूरी है.

एचपीवी वैक्सीन

Other News You May Be Interested In

हर महिला को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए. क्योंकि यह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के कारण होता है. यह वैक्सीन एचपीवी के 9 वायरस से बचाव के कारण होता है. एचपीवी से संक्रमित व्यक्ति में इसके लक्षण साफ दिखाई देते हैं. शरीर के कुछ हिस्से और गांठ में इसके लक्षण साफ दिखाई देते हैं. आमतौर पर इसके मस्से और गांठ-हाथ, पैर और जननांग पर इसके लक्षण साफ दिखाई देते हैं. एचपीवी इंफेक्शन का इलाज अगर वक्त रहते नहीं किया जाएगा तो यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है. 9-45 साल की उम्र की लड़कियों और महिलाओं को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगाना चाहिए. 

एमएमआर वैक्सीन

एमएमआर वैक्सीन महिलाओं की इम्युनिटी को मजबूत करती है. इससे महिला को खतरा, कण्ठमाला और रूबेला जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है. डॉक्टर के मुताबिक प्रेग्नेंसी के दौरान एमएमआर वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए. 

इन्फ्लूएंजा (फ्लू) वैक्सीन

ये भी पढ़ें: क्या रोजाना मॉर्निंग वॉक से कम हो सकता है डायबिटीज? जान लें जवाब

इंफ्लूएंजा एक तरह का वायरल इंफेक्शन है जो नाक और गले में होता है. इससे फेफड़ें पर भी बुरा असर डालता है. इंफ्लूएंजा से संक्रमित महिलाओं के शरीर में दर्द, बहती हुई नाक और सांस लेने में दिक्कत, बुखार और गले में खराश, थकान और खांसी की शिकायत होती है. इन्फ्लूएंजा वैक्सीन लगवाने से शरीर को फ्लू से लड़ने के लिए जरूरी एंटीबॉडी बनाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद मिलती है.

ये भी पढें: क्या रोजाना मॉर्निंग वॉक से कम हो सकता है डायबिटीज? जान लें जवाब

टीडीएपी वैक्सीन

टीडीएपी वैक्सीन तीन गंभीर बीमारियों टेटनस (लॉकजॉ), डिप्थीरिया और पर्टुसिस से लड़ने में मदद करती है. लड़कियों को टीडीएपी की वैक्सीन 11 या 12 साल की उम्र में दी जाती है. डॉक्टर के अनुसार, टीडीएपी की वैक्सीन महिलाओं को डॉक्टरी सलाह पर लगवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: क्या रोजाना मॉर्निंग वॉक से कम हो सकता है डायबिटीज? जान लें जवाब

SHARE NOW
Secured By miniOrange