Rupali Ganguly Emotional: बेटे को याद कर रोने लगीं रुपाली गांगुली, बोलीं- पता ही नहीं चला कब बड़ा हो गया

Bollywood

Rupali Ganguly Emotional: रुपाली गांगली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. इस शो में वो लीड रोल में हैं. रुपाली को अनुपमा ने घर-घर में फेमस कर दिया. इस शो के लिए रुपाली घंटों-घंटों शूट करती हैं. रुपाली ने बताया कि इस शो के हेक्टिक शेड्यूल की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में क्या परेशानी आती हैं. 

हाल ही में रुपाली एक इफ्तार पार्टी में पहुंचीं. यहां उन्होंने अपने बेटे रुद्रांश के बारे में बात की. इस दौरान वो इमोशनल हो गईं.

बेटे को याद कर इमोशनल हो गईं रुपाली

रुपाली ने कहा, ‘मैं रुद्रांश को बहुत मिस करती हूं. वो तो माता रानी की कृपा है कि मेरे पति इतने अच्छे हैं कि वो मुझसे भी अच्ची मां हैं. रुद्रांश को शायद कभी महसूस नहीं होता है. मुझे उस बात का बहुत खराब लगता है कि उसे कभी भी कुछ चाहिए होता है तो…मैं अगर सामने बैठी हूं तो वो अपने पापा के पास जाता है जैसे एक गिलास दूध.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rupali Ganguly (@rupaliganguly)

आगे रुपाली ने कहा, ‘मैंने वो समय मिस कर दिया. लेकिन उसके पास एक पेरेंट है. हमेशा यही होता है ना कि एक पेरेंट काम करता है और एक घर में रहता है. मेरे हसबैंड बहुत अच्छे हैं. एक खुशी भी हैं और तरफ मम्मा वाला मिस भी है. कब बड़ा हो गया पता ही नहीं चला.’

बता दें कि रुपाली गांगुली ने 6 फरवरी 2013 को अश्विन के वर्मा संग शादी की. दोनों इस शादी में बहुत खुश हैं. अश्विन की ये दूसरी शादी है. कुछ समय पहले अश्विन की पहली शादी से बेटी ईशा ने रुपाली गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने रुपाली पर उनके पिता संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें- Sikandar Box Office: सलमान खान की ‘सिकंदर’ हो सकती है फ्लॉप, सामने आईं 3 बड़ी वजहें

SHARE NOW