यूपी उपचुनाव: निषाद ने मझधार में फंसाई बीजेपी की नैय्या! नड्डा संग मीटिंग फेल, जानें अब क्या होगा

    UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 सीटों पर उपचुनाव को लेकर एनडीए के बीच तालमेल बनता नजर नहीं आ रहा है. उपचुनाव में निषाद पार्टी दो सीटों की मांग पर अड़ी है. इसे लेकर मंगलवार (22 अक्टूबर) की देर रात बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बीच बड़ी बैठक हुई.

    पार्टी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद रहे. हालांकि, यूपी उपचुनाव को लेकर करीब 1 घंटे तक चली इस बैठक के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.

    सुनील बंसल बनेंगे ‘ट्रबल शूटर’

    यूपी उपचुनाव से पहले एनडीए में उभर कर आ रहे इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरे मसले को निस्तारित करने की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व संगठन मत्री सुनील बंसल को सौंपी है. जिसके तहत सुबह 10.30 बजे पार्टी मुख्यालय में एक बार फिर से संजय निषाद और सुनील बंसल के बीच बैठक होगी.

    Other News You May Be Interested In

    इस बैठक में यूपी उपचुनाव से पहले एनडीए में छिड़ी इस खींचतान को खत्म करने की कोशिश की जाएगी. निषाद पार्टी उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में से दो सीटों की मांग कर रही है. उत्तर प्रदेश की कटहरी और मंझवा विधानसभा में निषाद पार्टी अपना प्रत्याशी चाहती है.

    बीजेपी एक सीट देने को तैयार, लेकिन रख दी ये शर्त

    वहीं, बीजेपी की ओर से निषाद पार्टी को मांझवा सीट का ऑफर दिया गया है. हालांकि, ये सीट भी एक शर्त के तहत ही दी जा रही है. वो शर्त है कि निषाद पार्टी का प्रत्याशी बीजेपी के ही चुनाव चिन्ह पर सियासी मैदान में उतरेगा. संजय निषाद इस शर्त को मानने को तैयार नहीं है. 

    माना जा रहा है कि बुधवार (23 अक्टूबर) को होने वाली बैठक में इसी मसले को खत्म करने के लिए बीजेपी के ट्रबल शूटर सुनील बंसल को लगाया गया है. जो संजय निषाद के साथ बैठकर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे. 

    ये भी पढ़ें:

    ट्रूडो को लगेगी मिर्ची! पन्नू केस में भारत की जांच पर अमेरिका ने जो कहा, वो कनाडा को टेंशन देने वाला

    SHARE NOW
    Secured By miniOrange