मुस्लिम बॉयफ्रेंड से मिला था प्यार में धोखा, चाहता था एक्ट्रेस को ‘बदलना’, आखिर में मिला सिर्फ दर्द

Bollywood

Anita Hassanandani Love Life: एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. अनिता की लव लाइफ ओपन रही है. उन्होंने 2013 में रोहित रेड्डी संग शादी की थी. अनिता अब एक बेटे की मां और खुशहाल जिंदगी बसर कर रही हैं. अनिता का मुस्लिम एक्टर एजाज खान के साथ अफेयर और ब्रेकअप भी सुर्खियों में रहा है. दोनों शो काव्यांजलि के सेट पर मिले थे. यहीं से उनके बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार.

लेकिन उनका रिलेशनशिप ज्यादा चला नहीं. एजाज खान ने अनिता हसनंदानी को धोखा देने की बात नेशनल टीवी पर कबूल की थी. राजीव खंडेलवाल के शो JuzzBaat में उन्होंने ये स्वीकार किया था कि उन्होंने अनिता को चीट किया था. एजाज ने बिना नाम लिए कहा था, ‘ये एक बार था जब मैंने किसी पर चीट किया था. गलती हुई जो मेरी पूरी जिंदगी का निचोड़ निकाल दिया.’ 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

अनिता को बदलना चाहते थे एजाज खान

वहीं इस बारे में अनिता ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कहा था कि एजाज उन्हें बदलना चाहते थे. अनिता ने कहा, ‘ऐसा नहीं था कि एजाज ने मुझे फोर्स किया लेकिन वो हमेशा कहते थे कि मैं नहीं चाहता कि तुम फिल्म करो. मैं नहीं चाहता कि तुम ऐसे सीन करो. मैंने अपने करियर में कई अच्छे मौके छोड़ दिए. उस समय मेरे लिए प्यार ज्यादा जरुरी था. अब अफसोस है. आप प्यार में सामने वाले को इंप्रेस करने के लिए ज्यादा चीजें करते हो.’

वहीं अनिता ने बताया था कि एजास से ब्रेकअप के बाद वो टूट गई थीं. वो इस रिलेशनशिप में सीरियस थीं. वो अपनी मां के खिलाफ गईं. क्योंकि एजाज मुस्लिम थे तो उनकी मां इस रिश्ते से ज्यादा खुश नहीं थीं. अनिता ने कहा, ‘एजाज संग ब्रेकअप बहुत मुश्किल था. इस दर्द से निकलने में मुझे एक साल से ज्यादा समय लगा.’

ये भी पढ़ें- हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे संजीव कुमार, लेकिन एक शर्त की वजह से अधूरी रह गई मोहब्बत

SHARE NOW