Rishabh Pant Haldi Ceremony Look: चैंपियंस ट्रॉफी का जश्न तो पूरी इंडियन क्रिकेट टीम के साथ-साथ देश मना रहा है लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए सेलिब्रेशन का एक नहीं बल्कि दो दो मौका है. दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई गए क्रिकेटर लौटते ही अपनी बहन साक्षी पंत की शादी के जश्न में चलते हुए नजर आ रहे हैं. मसूरी में बेहद ही धूमधाम तरीके से ऋषभ पंत की बहन साक्षी का शादी समारोह हो रहा है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस शादी की हल्दी सेरिमनी की कुछ बेहद खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें ऋषभ पंत के स्टाइलिश लुक की चर्चा हर किसी की जुबान पर है..
कूल एंड वाइब्रेंट लुक में दिखे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की बहन की शादी के फंक्शन से वायरल हो रहे कई वीडियोज और फोटोज में साक्षी अपने भाई और होने वाले दूल्हे अंकित चौधरी के साथ पूरे जोश में नाचते हुए और अपनी हल्दी-मेहंदी सेरेमनी इंजॉय करते हुए दिख रही हैं. ताजा तस्वीरों में साक्षी अपने अपने भाई के कंधों पर चढ़ अपनी हल्दी सेरेमनी में डांस करते हुए दिख रही हैं. ऋषभ पंत के लुक्स की बात करें तो उन्होंने हल्दी सेरिमनी के लिए वाइट कलर का कुर्ता पहना है जिसमें येलो कलर से कढ़ाई की गई है जो कुर्ते के लुक्स को ग्रेसफ़ुल बना रही है.
हल्दी फंक्शन के लिए ट्राई करें ये ट्रेडिशनल लुक
तो अगर आप भी हल्दी सेरिमनी के लिए ट्रेडिशनल लुक की तलाश कर रहे हैं तो ऋषभ पंत का यह एथनिक लुक आप रिक्रिएट कर सकते हैं. व्हाइट कलर में येलो कलर की एंब्रॉयडरी न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगती है बल्कि यह लुक को और भी एलिगेंट और ग्रेसफुल बना देती है. इसके अलावा आप येलो कलर के कुर्ते में वाइट कलर की कढ़ाई भी पहन सकते हैं.
हल्दी सेरेमनी के लिए लड़कों के लुक्स ट्रेडिशनल और स्टाइलिश दोनों हो सकते हैं. हल्दी एक मस्ती भरा और कलरफुल फंक्शन होता है, इसलिए आउटफिट्स हल्के, कंफर्टेबल और थोड़े ब्राइट होने चाहिए.
1. कुर्ता-पायजामा लुक
येलो कुर्ता + व्हाइट पायजामा – सिंपल और क्लासिक
प्रिंटेड कुर्ता + चूड़ीदार पायजामा – हल्का और ट्रेंडी
मिरर वर्क या एंब्रॉयडरी कुर्ता – स्टाइलिश टच
2. कुर्ता + नेहरू जैकेट
सॉलिड कलर कुर्ते के साथ प्रिंटेड या कंट्रास्टिंग नेहरू जैकेट
येलो, क्रीम, या हल्के ग्रीन शेड्स अच्छे लगेंगे
3. धोती लुक
ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक के लिए धोती के साथ कुर्ता
मॉडर्न टच के लिए धोती के साथ शॉर्ट कुर्ता
4. इंडो-वेस्टर्न लुक
ए-सिमेट्रिक कुर्ता + स्ट्रेट पैंट्स
शॉर्ट कुर्ता + धोती पैंट्स
फ्लोरल या प्रिंटेड कुर्ता
5. कैज़ुअल एथनिक लुक
शॉर्ट कुर्ता + जींस
लाइटवेट कुर्ता + लोअर्स
कुर्ता पजामा और वेस्ट कोट
अपने हल्दी कुर्ता पायजामा को ट्रेंडी वेस्टकोट के साथ लेयर करके अपग्रेड करें.अपने पारंपरिक पहनावे में आधुनिक ट्विस्ट जोड़ने के लिए फ्लोरल प्रिंट या ब्राइट कलर चुनें.
यह भी पढ़ें: पहली स्टेज में ये होते हैं माउथ कैंसर के लक्षण, इग्नोर किया तो हो सकता है खतरनाक