क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहद खास है 12 फरवरी, देखने को मिलेंगे भारत-पाक समेत 3 इंटरनेशनल मुकाबले

Sports

​[[{“value”:”

क्रिकेट के दीवाने सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों पर ही नजर नहीं रखते हैं, बल्कि उन्हें विश्व क्रिकेट से जुड़ी हर घटना और हर मैच से प्रेम होता है. बुधवार, 12 फरवरी का दिन क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहद खास है. बुधवार को एक या दो नहीं, बल्कि 3 बड़े मुकाबले हैं. 

1- भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे 

बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी व तीसरा मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है. अब अहमदाबाद में रोहित एंड कंपनी अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच में टीम इंडिया में कुछ प्रयोग भी देखने को मिल सकते हैं. बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं. वैसे, ये वही मैदान है, जहां करीब 15 महीने पहले हिटमैन के आंसू निकले थे. कंगारुओं ने इसी मैदान पर भारत को हराकर 2023 वनडे विश्व कप का खिताब जीता था और करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए थे. अब रोहित इसी मैदान पर अंग्रेजों को पानी पिलाना चाहेंगे. इस मैच का टॉस दोपहर एक बजे होगा और मुकाबले की शुरुआत डेढ़ बजे से होगी. 

2- श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे 

बुधवार को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी. ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है. कंगारू टीम में ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और मार्नस लाबुशेन जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं श्रीलंका की कमान चरिथ असालंका के पास है. लंका भी अपनी मेन टीम के साथ उतरेगी. 

3- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका ट्राई सीरीज

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को ट्राई सीरीज का अहम मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर फाइनल में पहुंची है. यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. 

“}]]  

SHARE NOW