बॉलीवुड के दो जिगरी यार का एक जैसा हुआ अंत, बीमारी से लेकर मरने की तारीख सब थी सेम, साथ में दीं कई हिट फिल्में, पहचाना?

Feroz Khan Vinod Khanna Death Reason: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक ऐसे स्टार हैं जिनकी दोस्ती के किस्से मशहूर हैं. उन सितारों में विनोद खन्ना और फिरोज खान भी हैं. ये दोनों इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में एक थे और इन्होंने साथ में भी कई सुपरहिट फिल्में दी थीं. इनकी दोस्ती के कई किस्से मशहूर हैं लेकिन यहां आपको बताएंगे इन दोस्तों को बीमारी क्या हुई थी और इनका निधन कैसे हुआ?

विनोद खन्ना और फिरोज खान की जोड़ी जब पर्दे पर आती तो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स देकर जाती थीं. रियल लाइफ में भी ये दोनों साथ में खूब पार्टी करते थे. चलिए आपको विनोद खन्ना और फिरोज खान के बारे में हैरान करने वाला किस्सा बताते हैं.

कब हुई थी फिरोज खान की डेथ?

फिरोज खान ना सिर्फ एक्टर थे बल्कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे. उनकी बनाई ज्यादातर फिल्में सफल रहीं. फिरोज खान ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 60 फिल्में कीं जिनमें कई हिट तो कुछ फ्लॉप रहीं. फिरोज खान की आखिरी फिल्म ‘वेलकम’ (2007) थी. बताया जाता है कि फिरोज खान इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्लड कैंसर बीमारी का इलाज कराने अक्सर अमेरिका जाते थे. फिरोज खान को ब्लड कैंसर था और इसकी वजह से 27 अपैल 2009 को उनका निधन हो गया था.

कब हुई थी विनोद खन्ना की डेथ?
विनोद खन्ना फिल्म एक्टर के अलावा राजनीति से भी जुड़े थे. विनोद खन्ना अपने दौर के स्टार रहे हैं और बताया जाता है कि अगर उन्होंने अपने चलते करियर के बीच संन्यास ना लिया होता तो अमिताभ बच्चन से बड़े स्टार होते. फिर भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं थी. आईएमडीबी के मुताबिक, विनोद खन्ना ने अपने करियर में 141 फिल्मों में काम किया था इसमें वो फिल्में भी शामिल हैं जिनमें उन्होंने कैमियो किया. विनोद खन्ना की आखिरी फिल्म ‘दिलवाले’ (2015) थी जिसमें वो शाहरुख खान के पिता बनकर पर्दे पर आए थे. विनोद खन्ना भी ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और 27 अप्रैल 2017 को उनका निधन हो गया था.

विनोद खन्ना और फिरोज खान की फिल्में
फिरोज खान और विनोद खन्ना ने पहली बार साथ में फिल्म ‘शंकर शंभु’ नाम की फिल्म में काम किया था जो 1976 में रिलीज हुई थी. यहीं से इनकी दोस्ती हुई और फिर आखिरी तक उन्होंने ये दोस्ती निभाई. इसके बाद फिरोज खान के निर्देशन और निर्माण में बनी फिल्में ‘कुर्बानी’ (1980) और ‘दयावान’ (1988) जैसी सुपरहिट फिलमों में फिरोज और विनोद खन्ना ने साथ में काम किया.

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor Family Photos: पापा रणबीर की गोद में दिखीं राहा, कूल अंदाज में नजर आईं आलिया भट्ट और नीतू कपूर, देखें तस्वीरें

SHARE NOW
Secured By miniOrange