Festive Trains: रेलवे की रविवार से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी यहां, त्योहारी सीजन में आएगी काम

Festive Trains: त्योहारों के दौरान भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है और इनकी जानकारी उत्तर-पश्चिम रेलवे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट पर साझा की है. रविवार 03.11.2024 (कल) को इन स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है  आप भी इन ट्रेनों की जानकारी यहां से ले सकते हैं- 

इन स्टेशनों के बीच चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेन-

05635, श्रीगंगानगर – गुवाहाटी स्पेशल 13.20 बजे।

07116, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल 15.20 बजे।

09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल 06.15 बजे ।

09722, उदयपुर-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे ।

04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23.45 बजे ।

04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल 13.05 बजे

04801, सीकर-जयपुर स्पेशल 06.15 बजे

04802, जयपुर-सीकर स्पेशल 19.25 बजे

09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 09.10 बजे

09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल 15.05 बजे

09621, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 06.35 बजे

Other News You May Be Interested In

त्यौहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @RavneetBittu @VSOMANNA_BJP @DRMJaipur @DRMJodhpurNWR @DrmAjmer @drmbikaner @A1TVOfficial @1stIndiaNews @News18Rajasthan @DDNewsRajasthan @zeerajasthan_ @SachBedhadak pic.twitter.com/7a7YFawmAu

— North Western Railway (@NWRailways) November 2, 2024

04815, जोधपुर-मऊ स्पेशल 17.30 बजे

09619, मदार (अजमेर)- रांची स्पेशल 13.50 बजे

04723, हिसार-हडपसर स्पेशल 05.50 बजे

06182, भगत की कोठी (जोधपुर) कोयंबटूर स्पेशल 19.30 बजे

इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों की सूची में ये ट्रेन भी है शामिल

बान्द्रा-गोरखपुर स्पेशल

गाड़ी नंबर 09093/09094 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-वलसाड जनरल रविवार तीन नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 04:40 बजे चलेगी और सोमवार को शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गाड़ी नंबर 09093 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल बोरीवली, पालघर, दहाणू रोड, वापी के साथ वलसाड स्टेशनों पर भी रुकेगी और इस ट्रेन में तीन स्लीपर और 14 जनरल कैटेगरी के कोच रहेंगे. 

त्योहारी सीजन में ट्रेनों की जानकारी कहां से लें?

त्योहारी सीजन में ट्रेनों की जानकारी लेनी है तो आप उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी हासिल कर सकते हैं. इन अकाउंट्स पर समय-समय पर नई और स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी दी जाती रहती है. इस समय दिवाली का त्योहार बीत चुका है और आज गोवर्धन पूजा का दिन है, जबकि कल भाई-दूज का त्योहार मनाया जाएगा. इसके बाद बिहार का प्रसिद्ध पर्व छठ पूजा 5 नवंबर से शुरू है तो इसके लिए यात्रियों को नई ट्रेनों की जानकारी लेनी होती है तो रेलवे की आधिकारिक प्रेस रिलीज या एक्स अकाउंट्स पर भी जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें

बुजुर्गों के लिए स्पेशल डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन शुरू, पहले ही दिन बने 1.8 लाख से ज्यादा प्रमाणपत्र

SHARE NOW
Secured By miniOrange