Chhaava Box Office Collection Day 28: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. 14 फरवरी को पर्दे पर आई इस हिस्टोरिकल ड्रामा को रिलीज हुए एक महीना हो गया है. इसके बावजूद फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार कर रही है. 28 दिनों के शानदार कलेक्शन के साथ फिल्म ने अब एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
‘छावा’ ने पहले हफ्ते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 225.28 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते विक्की कौशल की फिल्म ने 186.18 करोड़ रुपए की कमाई की. तीसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 84.94 करोड़ रुपए रहा और चौथे वीकेंड पर ‘छावा’ 36.59 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही. ‘छावा’ ने 25वें दिन 6 करोड़ रुपए कमाए, वहीं 26वें दिन 5.25 और 27वें दिन 5.05 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को दी मात
‘छावा’ ने 27 दिनों में भारत में कुल 549.81 करोड़ रुपए कमा लिए, वहीं अब 28वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. विक्की कौशल की हिस्टोरिकल ड्रामा ने 28वें दिन 4.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 554.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और ‘एनिमल’ के लाइफटाइम कलेक्शन को धूल चटा दी है. 2023 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की इस फिल्म ने भारत में 553.87 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘छावा’
रणबीर कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘एनिमल’ को शिकस्त देकर ‘छावा’ ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. ये अब भारत की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ‘छावा’ का अगला टारगेट अब राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 597.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर विक्की कौशल के पास पाइपलाइन में ‘महावतार’ और ‘लव एंड वॉर’ जैसी फिल्में हैं. ‘लव एंड वॉर’ में विक्की के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय से होती थी 19 साल की दीया मिर्जा की तुलना, बराबरी के लिए एक्ट्रेस ने 4 साल तक पहने थे ब्लू लेंस