[[{“value”:”
Champions Trophy 2025 IND vs AUS: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. टीम इंडिया की जीत के तुरंत बाद एक हैरान करने वाला नजारा मैदान में दिखा. एक शख्स सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मैदान में घुस गया. हालांकि उसे देखकर तुरंत सुरक्षाकर्मी दौड़े और फिर शख्स को पकड़कर बाहर किया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत की ओर से 49वें ओवर के दौरान केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने 49वां ओवर ग्लेन मैक्सवेल को सौंपा. राहुल ने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. भारत की जीत के तुरंत बाद एक शख्स मैदान में घुस आया और उसने केएल राहुल को गले लगा लिया. राहुल ने फैन का मान रखते हुए उसे कुछ नहीं कहा. हालांकि इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर कर दिया.
एक ही मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड –
भारत की सेमीफाइनल में जीत ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में यह चौथी बार है जब सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया गया. 1998 के क्वार्टर फाइनल में 282 रनों का लक्ष्या था. दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 के सेमीफाइनल में 265 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. टीम इंडिया ने फिर यह कमाल कर दिया.
बेकार गई स्टीव स्मिथ की पारी –
भारत की जीत के साथ स्मिथ की मेहनत बेकार हो गई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 गेंदों में 73 रन बनाए थे. स्मिथ ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया था. स्मिथ पर कोहली की पारी भारी पड़ गई. कोहली ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बनाए थे. उन्होंने 5 चौके लगाए थे.
— Mikayu (@MikyleFaraz) March 4, 2025
“}]]