SRH vs GT: काव्या मारन नहीं कर सकी खुद पर कंट्रोल, SRH बल्लेबाजों पर ऐसे निकला गुस्सा; वायरल हुआ रिएक्शन

Sports

​[[{“value”:”

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार की थी, 286 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसमें ईशान किशन ने शतक जड़ा था, जिसके बाद तो दिग्गज भी अंदाजा लगा रहे थे कि अगले मैच में टीम 300 रन बना सकती है लेकिन स्थिति पूरी उलट चुकी है.. जिस बल्लेबाजी पर हैदराबाद को सबसे ज्यादा घमंड है उसी की वजह से टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है. ट्रेविस हेड, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा से लेकर टीम के टॉप बल्लेबाज पिछले 4 मैचों में फ्लॉप रहे हैं. टीम की मालकिन काव्या मारन भी इस हार को झेल नहीं पाई, गिरते हर विकेट के साथ उनका भी पारा बढ़ रहा था और वह खुद के गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पा रही थी.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया, ट्रेविस हेड 8 के स्कोर पर चलते बने. इसके बाद पांचवे ओवर में अभिषेक शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए, दोनों को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया. पहले मैच में शतक जड़ने वाले ईशान किशन एक बार फिर फ्लॉप हो गए, वह 17 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कैच आउट हुए. स्टैंड में बैठी टीम की मालकिन काव्या मारन हर विकेट के साथ गुस्से में लाल हो रही थी, उनके हाथों के रिएक्शन बता रहे थे कि वह कितने गुस्से में हैं. उनके रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Kavya Maran apni Team SRH ki performance se bht mayoos 😳🥹#SRHvGT #Cricket pic.twitter.com/acWSyHowUb

— ℰ𝓂𝒶𝒶𝓃 (@phone_rakho) April 7, 2025

Kavya Maran watching Travis Head, Ishan Kishan, and Abhishek Sharma go out like… “I can’t take this kind of batting anymore!” 😭 #SRHvsGT #GTvSRH #KavyaMaran pic.twitter.com/M6sB3awGhd pic.twitter.com/YGK7WUHVpo

— Veeresh Kumar (@VeereshKum9526) April 6, 2025

Kavya Maran react in CSk team 😭#SRHvsGT #IPL2025 pic.twitter.com/ItP0aJod2K

— Rajendra Choudhary (@Rajukhokhar32) April 6, 2025

Kavya Maran doing it again, somebody tell her please….#kavyamaran #SRHvGT https://t.co/CqhPAvTsKi pic.twitter.com/Ip6NhMk4fO

— FNLN22 (@fnln22) April 6, 2025

Kavya Maran to her Team: kitna smjaoo inn logo ko 😅#SRHvGT pic.twitter.com/1oSpQQYxna

— TheOpinionHub (@TheOpinionHub) April 6, 2025

Kaviya Maran is very sad. She doesn’t deserve this downfall 🇮🇳💔💔#TATAIPL #tapmad #DontStopStreaming #CatchEveryMatch pic.twitter.com/BYrBR2lUwq

— Farid Khan (@_FaridKhan) April 6, 2025

7 विकेट से जीती गुजरात टाइटंस

सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन ही बना पाई थी, इस लक्ष्य को गुजरात टाइटंस ने 17वें ओवर में ही हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद गुजरात अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है और हैदराबाद की हालत 10वें स्थान पर और बुरी हो गई है.

“}]]  

SHARE NOW